close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिरोल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, वेन दो ट्रकों के बीच कुचली, 7 की मौत 2 गंभीर घायल

Accident
Accident
  • ग्वालियर के सिरोल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, वेन दो ट्रकों के बीच कुचली,

  • 7 की मौत 2 गंभीर घायल, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

ग्वालियर – ग्वालियर  के सिरोल हाइवे पर देर रात एक  दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, मारुति बेन के दो ट्रकों के बीच आ जाने और तेज टक्कर होने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। यह सभी डबरा के रहने वाले एक ही परिवार के थे जो राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर बापस लौट रहे थे।

ग्वालियर जिले के डबरा के लक्ष्मणपुरा में रहने वाले मांगीलाल का परिवार बीती रात राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर मारुती बेन से बापस अपने घर लौट रहा था  जब उनकी मारुति वेन  आगरा झांसी हाईवे पर ग्वालियर के सिरौल इलाके से  गुजर रही थी, तभी वेन ड्राइवर मोहन का बैलेंस बिगड़ गया और अनियंत्रित वेन सड़क पर  जा रहे एक हाइवे पर खड़े  ट्रक से जा भिड़ी उसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने मारुति वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दो ट्रकों के बीच चपेट में आने के चलते मारुति वैन में सवार 9 में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। खबर मिलते ही पुलिस की मोबाइल वैन मौके पर पहुंची। घायलों और मृतकों के शवों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया। दो घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमे एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!