मुंबई/ महाराष्ट्र के मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोषालकर की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई खास बात है फेसबुक लाइव के दौरान आरोपी ने उनपर एकाएक फायरिंग कर दी लेकिन इस वारदात के बाद हमलावर ने भी खुद को गोली मार ली और उसकी भी मौत हो गई। लेकिन इस खूनी घटना के पीछे का कारण फिलहाल सामने नही आया हैं। जबकि इस हत्या की घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई के दहीकर इलाके में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया बताया जाता है शिवसेना नेता एवं पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर को गुरुवार की रात उनके परिचित मॉरिस नामक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के लिए अपने ऑफिस पर बुलाया था जब लाइव के कुछ समय बाद अभिषेक उठकर जाने लगे तभी मॉरिस ने एकाएक उनपर तावड़तोड फायरिंग शुरू करदी, और अभिषेक को कई गोलियां मारी गोली लगने से वह गिर गए लोग घटना स्थल पर इकट्ठा होते इस बीच मॉरिस ने पिस्टल से खुद को भी चार गोली मार ली और दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है अभिषेक शिवसेना उद्धव गुट के पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के बेटे थे और खुद पूर्व पार्षद रहे हैं। लेकिन इस हत्याकांड के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मालूम पड़ा है कि इससे पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था लेकिन बाद ने सुलह हो गई थी। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और वह जांच के बाद ही कुछ बताने की स्थिति में होगी।
मुंबई में लगातार यह दूसरी बड़ी राजनेतिक घटना है इससे पहले 2 फरवरी को मुंबई के हिल लाइन पुलिस थाने के अंदर बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड़ ने शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ को किसी जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना में पुलिस ने विधायक उनके बेटे सहित तीन आरोपियों पर मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार किया था बाद में पुलिस ने उन्हें उल्लासनगर कोर्ट में पेश किया था कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था।
इधर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद एवं प्रवक्ता संजय राउत ने इस हत्या और फायरिंग की वारदात के बाद डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है।