close
दिल्ली

आप की शैली ओबराय बनी दिल्ली की नई मेयर, बीजेपी प्रत्याशी को 34 वोट से हराया

AAP New Mayor Shelly Oberoi
AAP New Mayor Shelly Oberoi

नई दिल्ली/ दिल्ली म्यूनिस्पिल कॉरपोरेशन ( MCD)की नई मेयर आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय चुनी गई है उन्होंने आज हुए एमसीडी के मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया।

आज एमसीडी के मेयर पद के चुनाव के लिए मतदान हुआ घोषित परिणाम के मुताबिक आप की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को कुल 266 में से 150 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 मत प्राप्त हुए इस तरह आप प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को पीठासीन अधिकारी ने 34 वोटों से विजयी घोषित किया। इसके अलावा आले मोहम्मद डिप्टी मेयर बने।

मेयर बनने के बाद शैली ओबेरॉय ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है जबकि आप की जीत पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा आखिर प्रजातंत्र की जीत हुई वहीं आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुंडे हार गए जनता जीत गई।

जैसा कि पिछले तीन बार एमसीडी मेयर पद के चुनाव की कोशिश हो चुकी है लेकिन आप और बीजेपी पार्षदो के बीच हंगामे की वजह से चुनाव नही हो सका था बीजेपी चाहती थी कि इसके मनोनीत पार्षदों को भी मतदान का अधिकार मिले जबकि आप इसे स्थानीय निकाय संविधान के खिलाफ बताकर विरोध कर रही थी बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया जहां सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि नगर निगम एक्ट के अनुसार मनोनीत पार्षदों को वोट देने का अधिकार नहीं है और मेयर चुनाव में केवल चुने गए पार्षद ही अपना मत दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी के उपरांत आप का रास्ता साफ हुआ जिसके पास पार्षद संख्या बीजेपी से ज्यादा थी जिससे उसने मेयर पद पर आज कब्जा जमा लिया। इस तरह आप को बड़ी सफलता मिली तो बीजेपी को करारा झटका लगा हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!