नई दिल्ली/ आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने शराब आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के बाद बुद्धवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के बाद ईडी की कार्यवाही करीब 10 घंटे तक चली। वही इसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं।
ईडी की टीम ने आज सुबह तड़के 7 बजे संजय सिंह के घर छापेमारी की और उसने तलाशी अभियान के साथ आप नेता संजय सिंह से पूछताछ की, सामान्य तरीके से पूछताछ के बाद शाम करीब 5 बजे उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हे लेकर अपने दफ्तर रवाना हो गई कार से जाते समय संजय सिंह बाहर खड़े कार्यकर्ताओ को देखकर हाथ हिलाते निकल गए।
ईडी की टीम जब पंहुची तो उनके घर में उनकी पत्नी और पिता थे। इस मौके पर पत्नी ने कहा दिन भर अधिकारी तलाशी के साथ उनसे पूछताछ करते रहे लेकिन जब कुछ किया ही नहीं है फिर डर काहे का। जबकि पिता ने कहा हमने ईडी का पूरा सहयोग किया। जबकि संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जबकि बीजेपी ने आप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संजय सिंह के यहां ईडी ने पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया लेकिन उन्हें कुछ नही मिला ईडी ने अभी तक 1 हजार रेड मारी है बीजेपी अपनी हार से बेहद डर गई है लेकिन उनकी हार निश्चित है उन्होंने कहा अब चुनाव आ रहे है तो ईडी सीबीआई सक्रिय हो गई है और उसने छापेमारी करना शुरू कर दी हैं।
जबकि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि जो घोटाले करोगे तो कार्यवाही जरूर होगी अभी तो संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है अगली बारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हैं। इधर बीजेपी ने आप के दफ्तर के पास प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की।