-
ग्वालियर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता
भोपाल – ग्वालियर के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमांशु कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा देकर आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई आप के नेताओं के मुताबिक वे लोकतंत्र को बचाने के लिये 27 सीटों पर बीजेपी को हराने के साथ कांग्रेस की जीत का परचम फहरायेंगे।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस अवसर पर सभी से टीम बनाकर क्षेत्र में उतर जाने के निर्देश दिये।
जैसा कि आम आदमी पार्टी की मप्र में लगातार होती दुर्दशा और नेतृत्व की उदासीनता के चलते पार्टी के वरिष्ठ साथी नाराज थे , मप्र के प्रभारी गोपाल राय की मनमानी भी इस इस्तीफ़े का कारण रही है वह 2 वर्ष से प्रदेश का दौरा करने ही नहीं आये इस बीच मप्र में हुई सियासी उठापटक पर पार्टी की चुप्पी से भी कार्यकर्ता नाराज थे ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने कहा आप के नेताओं का मध्यप्रदेश की राजनीति में कोई इंट्रेंस नही था पिछले दिनों प्रदेश में सियासी बदलाव पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नही दी जिससे कार्यकर्ताओ का मनोबल गिरने का डर पैदा हो गया था। कांग्रेस में आने के बाद हम सभी लोकतंत्र का मजाक बनाने वाली बीजेपी को सबक सिखाएंगे और सभी 27 सीटों पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिये काम करेंगे।
श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि समयाभाव में अभी करीब 60 कार्यकर्ता कांग्रेस में आये है कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जब ग्वालियर आयेंगे तो सैकडों की तादाद में आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे।
आप से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वालों में हिमांशु कुलश्रेष्ठ, जयेंद्र सोमवंशी, सोमिल शर्मा,सतेंद्र तोमर, दिलीप मिश्रा,शुभम गुप्ता,केश कुमार राजपूत ,विकास शर्मा, शीला आर्य, घनश्याम वर्मा, हॉबी अगरैया, राजेश राजपूत, हरिकिशन शर्मा, रमन खटीक, गोपाल गुर्जर, नवजोत सिंह राजेश गुर्जर सहित करीब आप के 60 कार्यकर्ता शामिल थे।