-
आम आदमी पार्टी की दिल्ली फतह,
-
62 सीटें जीत बनाया इतिहास, बीजेपी को 8 सीट
नई दिल्ली- नई दिल्ली पर तीसरी बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उसने 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया और बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली तो कांग्रेस एक बार फिर खाता नही खोल सकी।
बजरंगवली का आशीर्वाद और मंगलवार का दिन अरविंद केजरीवाल को खूब फला, और वे तीसरी बार फिर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनकर गद्दी सम्हालेंगे ,इस चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिली और उन्होंने 60 का आंकड़ा फिर पार कर दिखाया जबकि कमोवेश 48 सीटों की आस लगाने वाली बीजेपी 8 सीटों पर सिमट गई और उसके सारे दावे खोखले नजर आने लगे।
परंतु कांग्रेस की स्थिति तो बद सें बदतर हो गई उसको एक भी जीत नसीब नही हुई। जहां तक आकड़ो पर जाये तो चाँदनी चौक ,नई दिल्ली, बेस्ट दिल्ली की 10 -10 विधानसभा सीटों में बीजेपी का पत्ता साफ हो गया पूरी 30 सीटों पर आप के प्रत्याशी जीते वही साउथ दिल्ली और नार्थ बेस्ट की 10- 10 सीटों में से केवल एक – एक और ईस्ट दिल्ली और नार्थ ईस्ट दिल्ली में 3-3 सीटें बीजेपी को मिली।
खास बात रही की केजरीवाल मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की एक समय उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 6 राउंड तक पिछड़ते रहे लेकिन आगे के राउंड में बढ़त लेकर 3207 मतों से विजयी रहे वही अमानतुल्लाह और आतिशी मार्लेना ने भी अंतिम चक्रों मे हारते हारते जीत हासिल की।
खास बात रही कि आप के तीन प्रत्याशियों ने 50 हजार मतों से विजयश्री प्राप्त की। जहां तक मत प्रतिशत की बात करे इस चुनाव में आप को 53.8 फीसदी वोट मिले जो पिछले चुनाव के लगभग बराबर है वही बीजेपी को 38.45 फीसदी और कांग्रेस को सिर्फ 4.3 फीसदी मत मिले।