जम्मूकाश्मीर – पाकिस्तान जम्मूकाश्मीर के बार्डर इलाके में लगातार सीज फ़ायर का उल्लंघन कर रहा है और कई दिन से फ़ायरिन्ग कर रहा है। अरनिया क्षेत्र में पाक की फ़ायरिन्ग में बीएसएफ़ का एक जवान शहीद हो गया जिसका नाम व्रिजेन्द्र बताया जाता है। जिसे सेना के अफ़सरो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जबकि आज सुरक्षा बल ने टाँप फ़ाइव आतंकवादियों की सूची जारी की है जिसमे सबसे ऊपर अलकायदा के कमान्डर जाकिर मूसा का नाम है, अभी तक सुरक्षा बलों ने 146 आतंकवादियो को मार गिराया है।