close
मध्य प्रदेशसीहोर

युवक को कार से बांधकर 25 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा, शरीर के चिथड़े उड़े दर्दनाक मौत

Car Dragging
Car Dragging

सीहोर/ मध्यप्रदेश के भोपाल – श्यामपुर – ब्यावरा रोड पर एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है एक युवक को कार से बांधकर 25 किलोमीटर तक घसीटा गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, आलम यह था कि घसीटने के दौरान मृतक का शरीर के निचले हिस्से के चिथड़े उड़ गए और पुलिस को उसका आधा शरीर ही मिल सका। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह दिल दहलाने वाली घटना 2 दिसंबर की रात श्यामपुर थाना इलाके की है, पुलिस के अनुसार संदीप (उम्र 35 साल) पुत्र रमेश नकवाल 29 नवंबर को ट्रेन से नसीराबाद अपने रिश्तेदार के यहां किसी आयोजन में गया था। जबकि उसी कार्यक्रम में भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में रहने वाला संजीव नकवाल राजेश चिराड़ की कार किराए पर लेकर गया था नसीराबाद में मुलाकात होने पर संजीव और संदीप ने साथ साथ भोपाल लौटने का तय किया।

2 दिसंबर को जब यह कार से भोपाल लौट रहे थे तो रास्ते में तीनों ने मिलकर शराब पी इस बीच किसी बात पर विवाद हो गया और संजीव और राजेश चिराड़ ने मिलकर संदीप को सीट बेल्ट में फंसाया और उसे कार से करीब 25 किलोमीटर तक घसीटते ले गए जिससे उसकी मौत हो गई वीभत्सता का आलम यह था कि घसीटने से मृतक युवक के शरीर के निचले हिस्से के चिथड़े उड़ गए और उसके शरीर का आधा हिस्सा गायब हो गया जब यह दृश्य हाईवे पर आने जाने वालों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस को डायल 100 के कंट्रोल रूम से मेसेज मिला तब श्यामपुर थाना पुलिस ने दोराहा टोल नाके पर कार को पकड़ा और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने के साथ कार को जब्त कर लिया।

एसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक आरोपी संजीव नकवाल और राजेश चिराङ पर हत्या का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी। पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक और आरोपी दोनों पूर्व से परिचित है और भोपाल में गोविंदपुरा इलाके के विकास नगर के रहने वाले है। बताया जाता है यह अपने किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में शामिल होने राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद गए थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!