close
मध्य प्रदेश

दतिया के खमरौली के पास सिंध नदी में डूबकर युवक की मौत

sindh river

दतिया – दतिया के खमरोली गांव के पास सिन्ध नदी में आज सुबह एक 17 वर्षीय लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है अथरैटा गांव के लोग आज मावरिया सिराने के लिये नदी पर आये थे इसमें गनेशराम बघेल का परिवार भी साथ था मावरिया सिराने के दौरान गनेशराम का बेटा सीताराम एक गड्डे में फ़ंस गया और डूब गया। खबर मिलने पर अथरैेटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणो की मदद से बमुश्किल शव नदी से बाहर निकाला गया, जिसे पुलिस ने पी एम के लिये भेज दिया।

इधर ग्रामीणो का आरोप है कि सिन्ध नदी के अथरैटा इलाके में लम्बे समय से रेत का अवैध उत्खनन किसी कंपनी व्दारा जारी है और करीब 5 किलोमीटर नदी के क्षेत्र में 20 – 25 फ़ुट के गहरे गड्डे जेसीबी मशीनो से किये गये है जिसमे फ़ंसकर ही आज सीताराम की मौत हो गई। वही खमरोली के पूर्व सरपंच ऋषीपाल बघेल ने इसकी शिकायत भोपाल में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो से भी की परंतु अवैेध रेत उत्खनन पर रोक नही लगी। ग्रामीणो का तो यह भी आरोप है कि इसमे सैवढा का पुलिस एवं प्रशासन भी ध्यान नही दे रहा, जिससे उसकी कार्यविधि पर भी सबाल उठते है। ग्रामीणो ने परिवार को मदद की मांग भी की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!