ग्वालियर। ग्वालियर जिला न्यायालय ने एक नाबालिग लडकी की बेहोशी की हालत में अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे भ्लैकमेल करने वाली महिला को तीन साल की सजा सुनाई है..जबकि महिला शीला जाटव को साथी दिनेश कुशवाह को साक्ष्य के अभावों में बरी कर दिया है..
दरअसल जनकगंज क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लडकी को पडौसन शीला जाटव तिघरा घुमाने ले गई थी उसे नशीला पदार्थ मिले समोसे खाने को दिये गये जिससे लडकी बेहोश हो गई, बाद में लडकी के अश्लील फोटो शीला ने मोबाइल से निकाले..परेशान लडकी ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने शीला व दिनेश के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।