close
देवासदेशमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला का शव, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा शिकायत पर पहुंची पुलिस, शिनाख्त न होने से पेंचीदा हुआ मामला

Crime scene do not cross
Crime scene do not cross

देवास / मध्यप्रदेश के देवास में एक घर से फ्रिज में से एक महिला की लाश निकली है बताया जाता है मकान के इस भाग में जो किरायेदार रहता था वह 6 महीने पहले घर छोड़ गया था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की ,लेकिन पुलिस का सिरदर्द तब बढ़ गया जब वह मृत महिला की शिनाख्त करने में फिलहाल असफल साबित हुई हैं।

यह पूरा मामला देवास की वृंदावन कॉलोनी का है यहां के एक मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने गत दिनों अपना मकान संजय पाटीदार नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस मकान के एक हिस्से में रहने आया था लेकिन वह 6 माह पहले यह मकान खाली कर चला गया लेकिन कुछ सामान वह यही छोड़ गया जिसमें उसका यह फ्रिज भी रखा था।

जानकारी के अनुसार फिलहाल इस मकान के दूसरे हिस्से में बलवीर सिंह और उनका परिवार रहता है जो पिछले 4 महीने से यहां रह रहे है इससे पहले जो दंपत्ति यहां रहते थे उन्होंने मकान छोड़ने के बाद भी 2 कमरे एक बेडरूम और दूसरा एक स्टडी रूम खाली नहीं किया था उनके घेरे गए कमरों में ही कुछ सामान के साथ यह फ्रिज भी रखा था उसी फ्रिज में अब महिला का शव मिला है बदबू आने पर ही बलवीर सिंह ने कमरे का ताला तोड़कर जब तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो उसमें यह लाश मिली।

सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,उसने घटना स्थल की तफ्तीश के साथ खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उनका कहना था मामला कायम कर लिया गया है लेकिन अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस मकान में एक कपल रहता था लेकिन उन्होंने उनके गीच कभी विवाद नहीं देखा महिला घर में ही साड़ी और चूड़ी बेचने का काम करती थी लेकिन फ्रिज में जो महिला का शव मिला है लेकिन उसकी पहचान न होने मामला काफी पेंचीदा हो गया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!