close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

छात्र को शून्य से बढ़ा कर दिये 60 नंबर, 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज

jiwaji university

ग्वालियर- ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए के एक छात्र की मार्कशीट में गड़बड़ी करने वाले 3 कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की है। इनमें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दीपक पाल को टर्मिनेट कर दिया गया है। जबकि सुल्तान सिंह और अर्जुन सिंह को सस्पेंड किया गया है पता चला है कि एमए प्रथम सेमेस्टर पीजी कॉलेज गुना के छात्र कृष्णपाल सिंह की मार्कशीट में जीरो नंबर थे लेकिन उसने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों से सांठगांठ कर नंबर साठ करा लिए।

इस बात की शिकायत सितंबर में की गई थी मामले की गंभीरता देखते हुए कुलपति संगीता शुक्ला ने इस मामले में एक जांच टीम गठित की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को कुलपति को सौंपी जिसमें विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारी अर्जुन सिंह और सुल्तान सिंह को फर्जीवाड़े के लिए जिम्मेदार ठहराया गया जबकि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दीपक पाल की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई कमेटी की अनुशंसा पर तीनों कर्मचारियों पर यह गाज गिरी है। विश्वविद्यालय का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!