close
दिल्ली

एक पिज्जा ने दिल्ली वालों का बिगाड़ा जायका, होम डिलीवरी बॉय निकाला कोरोना पॉजिटव

  • एक पिज्जा ने दिल्ली वालों का बिगाड़ा जायका

  • होम डिलीवरी बॉय निकाला कोरोना पॉजिटव

  • 72 घरो पर कोरोना का साया

नई दिल्ली– दिल्ली के पिज़्ज़ा आउट लेट सेंटर के एक डिलेवरी बॉय के कोरोना पाजीटिव पाये जाने पर हड़कम्प मच गया हैं बताया जाता है यह डिलेवरी बॉय 28 मार्च से बीमार था लेकिन काम करता रहा और इसने इस बीच 72 परिवारों को पिज़्ज़ा डिलेवर किया।

इन सभी परिवारों सहित 17 अन्य डिलेवरी बॉय को भी होम कवारेंटाइन किया गया हैं। डर यह है कि जमातियों के दर्द से कराह रहे दिल्ली को कही फिर वृहद कोरोना का दंश ना झेलना पड़े।

साउथ दिल्ली का गांधी पार्क जो हॉट स्पॉट इलाके में आता है यहां के डॉमिनोज आउट लेट पिज्ज़ा सेंटर पर कार्यरत एक डिलेवरी बॉय पिछले 28 मार्च को खांसी जुकाम के साथ बीमार हुआ और 5 अप्रेल को उसे तेज बुखार आ गया इस बीच वह पिज्ज़ा की डिलेवरी भी करता रहा मालूम पड़ा कि इस दौरान वह 72 घरो पर गया।

ज्यादा तबियत खराब होने पर अस्पताल में उसका सैम्पल लिया गया और जांच के लिये भेजा गया उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई तो सनसनी फैल गई क्योंकि गंभीर बात रही कि वह संक्रिमित होने के बावजूद काम भी करता रहा।

अब दिल्ली प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए उन 72 घरों के सभी लोगों को तुरंत होम क्वारंटीन कर दिया साथ ही इस पिज्ज़ा सेंटर पर काम करने वाले 17 डिलेवरी बॉय और अन्य कर्मचारियों को भी क्वारंटीज कर दिया गया हैं।

लेकिन दिल्ली जो धीरे धीरे तब्लीगी जमात के बाद पटरी पर आ रही थी अब इस जीभ के स्वाद के चक्कर मे कही फिर से बेपटरी नही हो जाये यह डर फिर एक बार फिर दिल्ली वालों पर छा गया है।

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना हैं फिलहाल हालात काबू में हैं अब जो लोग होम क्वारेंटीन है उनकी रिपोर्ट आयेगी तभी मालूम पड़ेगा, वहीं उनका कहना है कि जब यह डिलेवरी बॉय बीमार था तो डॉमिनोज कंपनी ने काम क्यों कराया उस पर सरकार कार्यवाही करेगी।

जबकि दक्षिण दिल्ली के डीएम डॉ ब्रजमोहन सिंह के मुताबिक इस डिलीवरी बॉय ने 15 दिन तक डिलीवरी की फिलहाल उन सभी 72 परिवारों को होम कवारेंटीन कर दिया गया है खुद संक्रिमित था उसने जिनके संपर्क में आया उनमें कोरोना फैलाया यह आगे मालूम पड़ेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!