ग्वालियर– नव विवाहिता को उसके पूर्व परिचित ने न सिर्फ अगवा कर लिया बल्कि उसे बंधक बनाकर रेप भी किया। घटना 29 अगस्त शाम की है परिचित राजकुमार महिला को झांसे में लेकर अपने दोस्त के फ्लैट में ले गया जहां महिला के साथ रेप का विरोध करने पर मारपीट भी की गई। महिला की शिकायत पर कंपू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। राजकुमार फिलहाल फरार है पता चला है कि पीड़ित की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त शाम को राजकुमार महिला को झांसा देकर अपने साथ ले गया। खजांची बाबा दरगाह के पास फ्लैट में बंद कर दिया।
वहां युवक ने दुष्कर्म किया। युवक के जीजा व भाई भी नवविवाहिता से मारपीट करते थे। शनिवार को महिला को फ्लैट का दरवाजा खुला दिखा तो वह भाग आई। कंपू थाना पुलिस ने बताया, राजकुमार कुशवाह गिरवाई निवासी महिला को अपने साथ ले गया था। उसे खजांची बाबा दरगाह के पास स्थित अपने दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर बंद कर दिया और दुष्कर्म किया। राजकुमार का जीजा वीरेंद्र और भाई भारत महिला को पीटते भी थे।