ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक सूदखोर की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात 10 बजे की है बताया जाता है अज्ञात हमलावरों ने बातचीत के लिए पहले उसे बाहर बुलाया और कहासुनी के बाद एकाएक तीन से चार गोलियां मारी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मरने के बाद आसपास सनसनी फैल गई और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के पैसे के लेनदेन के चलते यह हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बताया जाता है भिंड जिले के गाेरमी में रहने वाला दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। जो ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बंशीपुरा (हाथीखाना) में किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगा था। यहां उसने ब्याज पर पैसे देने का धंधा शुरू किया जो तेजी से चल निकला फिर वह यही काम करने लगा वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। अभी कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान भी बना लिया था। चूंकि उसका लेनदेन का काम बंशीपुरा में था तो उसने किराए के ऑफिस से अपने ब्याज का धंधा यहां जारी रखा ।
जानकारी के अनुसार रविवार को उसका पूरा परिवार राज पैलेस मैरिज गार्डन में शादी समारोह में गया था। लेकिन दिनेश ने कहा था कि वह रात 10 बजे के बाद शादी में आ जाएगा। दिनेश श्रीवास जब ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी दो से तीन युवक बाइक से आए और उसे बातचीत करने के लिए उसके ऑफिस से बाहर बुलाया। दिनेश जब बाहर आया तो युवकों ने उससे पहले किसी बात को लेकर विवाद किया और उसके बाद उसे गोली मार दी। एक गोली सिर में लगने के बाद वह सड़क पर ही गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर दो से तीन गोलियां और दागी और हमलावर अपने हथियार लहराते वहां से फरार हो गए।
घटना का पता चलते ही मुरार थाना पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने आस-पास रहने वालों से पूछताछ की साथ ही सामने के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जब मकान मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया की वह खराब पड़ा है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि ब्याज के धंधे से जुड़ा कोई विवाद है। जिसमें हत्या की गई है। वही पुलिस ने आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो को खंगलना शुरू कर दिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बताया जाता है अपराध की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी बाद में वहां पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए। बताया जाता है मृतक के ऑफिस पर काम करने वाला कर्मचारी राहुल इस घटना से कुछ समय पहले ही अपने घर गया था उसे भी कही जाना था।
इधर जानकारी यह भी मिली है क्राइम स्पॉट से किसी व्यक्ति ने पुलिस को कुछ जानकारी मुहैया कराई है पुलिस को आशंका है की ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर किन्ही लोगों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है अभी तक जो संदिग्ध नाम पुलिस के सामने आए है उसमें प्रमोद चौहान उर्फ भूरा और देवेंद्र किरार उर्फ लल्लू शामिल है फिलहाल अन्य बिंदुओं पर जांच करने के साथ पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है। बताया जाता है यह नाम पुलिस को बाद में किसी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताए है।
इधर मृतक के रिश्तेदार दिलीप श्रीवास का कहना है हम और इनका परिवार शादी में गए थे वहां खबर मिली कि दिनेश को गोली मार दी है उसके लड़के रिपुदमन के साथ हम लोग यहां आए तो देखा कि दिनेश खून से लथपथ मरा पड़ा था। उनके अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ब्याज पर पैसा चलता था यह मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी के रहने वाले थे। यहां पहले किराए से रहते थे अभी कुछ दिन पहले डीडी नगर में उन्होंने मकान बनाया था लेकिन उनका ऑफिस यहीं पर था। बताया जाता है मृतक के तीन बेटे है बड़ा रिपूदमन श्रीवास उससे छोटा हिमांशु और सबसे छोटा प्रियांशु श्रीवास हैं ।
जबकि मुरार थाने के टी आई मदन मोहन मालवीय के मुताबिक बंसीपुर में एक ब्याज पर पैसे चलने वाले साहूकार दिनेश श्रीवास नामक व्यक्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है जिससे उनकी मौत हो गई है कुछ सुराग मिले है उसने अनुसार कार्यवाही की जा रही है पुलिस जल्द आरोपियों तक पहुंच जाएंगी।