-
मध्यप्रदेश के मुरैना में पैसो के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना में पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है आरोपी मृतक की छीनी गई, बाइक अपने नाम करने का दबाब भी बना रहे थे। जब वह नही माना तो जाते-जाते गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। मुरैना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। इधर मृतक को अस्पताल में लाने और उसके इलाज में देरी पर परिजनों ने हंगामा कर दिया था।
सहराना गांव का मूल निवासी अतरसिंह यादव पिछले 3 साल से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में मकान बनाकर कर रहा था, उंसके पास सहरसा ग्राम में रहने वाले बल्लू यादव और उसके दो अन्य साथी मृतक के घर आये थे, जिन्होंने मृतक से उधारी के पैसों को लेकर बातचीत की इस दौरान उनके बीच विवाद भी हुआ बताया जाता है।
बल्लू जिसने अतरसिंह की बाइक उससे जबरन ले ली थी, वह उस बाइक को अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन अतर सिंह मानने को तैयार नही था। बताया जाता हैं, जाते जाते बल्लू ने अतर सिंह को देशी कट्टे से गोली मार दी और आरोपी वहां से फरार हो गये।
घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह मौका ए वारदात पर पहुंची और सिविल लाइन थाना पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुची, जहां डॉक्टरों ने अतर सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है।
जब गोली लगने के बाद अतरसिंह को गंभीर अवस्था मे अस्पताल लाया गया तो उसे एग्जामिन करने में कुछ देरी हो गई। जिससे साथ आये परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।
पुलिस ने बल्लू यादव सहित अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है, और उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कुछ लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में भी ले लिया हैं।
वीडियो देखे