-
छत्तीसगढ़ के धमनी गांव में बड़ा हादसा
-
कुएं की सफाई करने उतरे 4 मजदूरों की मौत
-
जहरीली गैस के रिसाव से मौत होने की संभावना
-
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया
जांजगीर चापा– छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले के धमनी गॉव में एक बड़ा ह्रदयविदारक हादसा हुआ हैं कुएं की सफाईं के दौरान चार युवकों की मौत हो गई फिलहाल मौत के पुख्ता कारणों का खुलासा तो नही हो पाया हैं लेकिन संभावना है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह घटना घटी हैं।
छत्तीसगढ़ के हसौद थाना अंतर्गत आता हैं यह गांव धमनी,यहां एक खेत पर बने कुएं की सफाई के लिये कुछ मजदूर लगाये गये थे जिसमे दो भाई नागेंद्र और महेंद्र भी शामिल थे।
पहले यह दोनों कुएं की सफाईं करने उतरे उंसके बाद एक अन्य मजदूर कुएं में उतरा कुछ देर बाद जब कोई हलचल नही दिखी तो चौथा मजदूर चिंतामणि पगारे रस्सी के सहारे कुएं में उतरा लेकिन जब वह काफी देर बाद बापस नही आया तो कुएं के ऊपर मौजूद अन्य लोगों को संदेह हुआ।
बाद में पुलिस और प्रशासन को खबर दी गई उंसके बाद कुएं के आसपास ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट आई।
मालूम हुआ कि चारों की कुएं में मौत हो गई हैं समझा जाता हैं कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से चारों की मौत हो गई।
बाद में हसौद थाना पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर ऑपरेशन चलाया और शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।