शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में बेहद दर्दनाक घटना हुई है यहां बीती रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग के एक 65 वर्षीय किसान के साथ इसकी दो मासूम पोतीयां (बेटे की बच्चियां) जिंदा जल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस दुखद घटना पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही मृतक किसान के परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।
बताया जाता है जिले के बैराड थाना अंतर्गत लक्ष्मीगांव में रहने वाला किसान हजारी उर्फ वासुदेव बंजारा उम्र 65 साल शनिवार की रात अपने घर की झोपड़ी में अपनी दो मासूम पोतियों संध्या (10 वर्ष) और अनुष्का (5 वर्ष) के साथ सो रहा रहा था तभी किन्ही कारणों से झोपड़ी में आग लग गई बताया जाता है यह घटना रात करीब 10:30 बजे घटी, जब हजारी और उसकी पोतियां गहरी नींद में घर पर सो रही थीं, बताया जाता है हजारी का परिवार रिश्तेदारी में कही बाहर गया हुआ था। एकाएक लगी आग तेजी से फैली और उसकी विकरालता के कारण संभवतः तीनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला आग में घिरने से किसान और मासूम बच्चियों तीनों की जलकर मौत हो गई।
खबर मिलने पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शवों को पीएम के लिए भेजा और मामला जांच में ले लिया है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट के माध्यम से शोक संवेदनाएं प्रकट की है।
शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में बीती रात एक झोंपड़ी में आग लगने की वजह से तीन लोगों के दुःखद निधन का अत्यंत पीड़ादायी समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। संकट की इस घड़ी में परिवार…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 22, 2024
शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपुरा ग्राम निवासी वासुदेव बंजारा के घर आग लगने की घटना मन को व्यथित करने वाली है। घटना में पिता एवं 2 मासूम बच्चों की मृत्यु अत्यंत ही दुःखद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान प्रदान…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 22, 2024