close
देशमध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग किसान सहित दो मासूम बच्चियां जिंदा जले

Fire
Fire

शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में बेहद दर्दनाक घटना हुई है यहां बीती रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग के एक 65 वर्षीय किसान के साथ इसकी दो मासूम पोतीयां (बेटे की बच्चियां) जिंदा जल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस दुखद घटना पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही मृतक किसान के परिवार को 4 – 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।

बताया जाता है जिले के बैराड थाना अंतर्गत लक्ष्मीगांव में रहने वाला किसान हजारी उर्फ वासुदेव बंजारा उम्र 65 साल शनिवार की रात अपने घर की झोपड़ी में अपनी दो मासूम पोतियों संध्या (10 वर्ष) और अनुष्का (5 वर्ष) के साथ सो रहा रहा था तभी किन्ही कारणों से झोपड़ी में आग लग गई बताया जाता है यह घटना रात करीब 10:30 बजे घटी, जब हजारी और उसकी पोतियां गहरी नींद में घर पर सो रही थीं, बताया जाता है हजारी का परिवार रिश्तेदारी में कही बाहर गया हुआ था। एकाएक लगी आग तेजी से फैली और उसकी विकरालता के कारण संभवतः तीनों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला आग में घिरने से किसान और मासूम बच्चियों तीनों की जलकर मौत हो गई।

खबर मिलने पर बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शवों को पीएम के लिए भेजा और मामला जांच में ले लिया है। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट के माध्यम से शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!