close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

नबालिग लडके ने किया नाबालिग लडकी से दुष्कर्म, मां-बेटे पर मामला दर्ज

images (1)

ग्वालियर- भौतिकतावादी दौर में नैतिकता का पतन हो चुका है। माडर्न समाज में किशोरवय में ही आपराधिक मानसिकता के बीज पनपने लगे है। इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला जहां एक 17 साल के नाबालिग लडके ने पडौस में रहने वाली 16 साल की लडकी को बहलाया फुसलाया और अपने घर ले गया। मां से कहा कि ये अपने घर की बहू जैसी है। मां ने बेटे की करतूत पर नाराजगी जताने के बजाय उसे बढावा दिया और लडके ने लडकी से दुष्कर्म कर दिया। दरअसल घर लौटी नाबालिग ने परिजन को घटना बताई तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी नाबालिग पर दुष्कर्म और मां पर षडयंत्र रचने का मामला भी दर्ज कर लिया। थाटीपुर पुलिस ने बताया कि 17 साल का नाबालिग निवासी मांडरे की माता 5 मई को भीम नगर से बहलाकर 16 साल की नाबालिग को घर ले आया। इसी दौरान नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी कर दिया। 20 मई को लौटकर आई नाबालिग ने अपने घर में पूरी घटना बताई। थाटीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!