close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

एक छात्रा ने लगाई किले से मौत की छलांग, शक के चलते उठाया कदम

suicide

ग्वालियर– ग्वालियर के ऐतिहासिक किले को अब सुसाइड पाइंट के रूप में ख्याति मिलती जा रही हैं। करीब एक महिने पहले स्कूटर सहित किले से कूदे विरेन्द्र सिंह की मौत के बाद सोमवार को एक छात्रा ने किले से मौत की छलांग लगाई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुसाइड के पीछे घर वालों का छात्रा पर शक करना बताया जा रहा हैं।

suicide 2

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं। सोमावार को किला तलहटी इलाके में उस वक्त कोहराम मच गया जब करीब तीन सौ फीट ऊंचे किले की दीवार से एक छात्रा नीचे आ गिरी। किले से गिरी छात्रा करीब 100 फीट गहराई में गूजरी महल के ऊपर के पहाड़ी हिस्से में अटक गई। लोगों ने डायल-100 को खबर दी थोड़ी ही देर में बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को छात्रा का बैग मिला और जब छात्रा की जेब की तलाशी ली गई तो उसमें से छात्रा का आईडेंटी कार्ड और एक पेज का सुसाइड नोट मिला। मरने वाली छात्रा की पहचान ज्योति ऊर्फ डॉली श्रोती के रुप में हुई। पुलिस के मुताबिक डॉली ग्वालियर के रामबाग कॉलोनी इलाके की रहने वाली थी। मरने से पहले डॉली ने अपनी मां के नाम एक मार्मिक सुसाइड नोट लिखा।

suicide 3

जिसमें उसने अपनी मां के द्वारा शक करने से परेशान होकर जान देने का जिक्र किया। सुसाइड नोट में छात्रा डाॅली ने अंग्रेजी भाषा में लिखा है कि मम्मा आप मुझ पर बहुत शक करती थी ना…आपका शक करना गलत था.. मैने आपसे कहा था मैने सब कुछ छोड़ दिया है… फिर भी आपने नही माना.. मैं आपसे, पापा, भाई, दीदी सभी से प्यार करती थी, मगर आप समझी नही… मुझे माफ कर देना मम्मा, मुझे माफ कर देना…. आई लव यू माय फैमिली, प्लीज मुझे माफ कर देना, प्ली.. आपकी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!