-
मध्यप्रदेश में ऑडियो की बाढ़ …
-
महाराज और मुख्यमंत्री के बाद सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल
ग्वालियर – मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप चुनावों से पहले सोशल मीडिया पर ऑडियो की बाढ़ सी आ गई है। बीते दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अशोकनगर की पूर्व कांग्रेस पार्षद अनिता जैन के कथित ऑडियो वायरल हुआ और फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो वायरल होने के बाद आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया की कट्टर समर्थक नेता इमरती देवी का ऑडियो वायरल हो रहा है।
ऑडियो में पूर्व मंत्री अपनी डबरा विधानसभा के गाँव समूदनपठा के एक व्यक्ति धर्मेंद्र बघेल से बात कर रही हैं। फोन कर रहा व्यक्ति अपने गाँव में हैंडपंप और ट्रांसफार्मर (डीपी) लगाने की बात कर रहा है।
शुरू में पूर्व मंत्री काम करने का भरोसा देती हैं लेकिन जैसे ही फोन पर मौजूद व्यक्ति कहता है कि क्षेत्र में आपका काफी विरोध है और आपने ग्वालियर में मुन्नालाल गोयल का हाल देख लिया।
हालांकि उस बेचारे ने स्थिति से आगाह करने के लिये कहा लेकिन इतना सुनते ही इमरती देवी आपा खो बैठी और फोन करने वाले व्यक्ति पर अपशब्द की बौछार करते हुए उसकी दोनों आँख फोड़ने की धमकी देती सुनाई देती हैं और कहती हैं अब ना तो तेरे यहां हैंडपंप लगेगो ना डीपी।दोनो की बातचीत का ऑडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है।
लेकिन iTaaza Khabar इस वॉयरल ऑडियो की पुष्टि कतई नहीं करता।