ग्वालियर– ग्वालियर के एक विकलांग युवक क्रत्रिम पैर के लिए महीनो से सांख्यिकी विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन अफसर उसकी सुनवाई नही कर रहे है खास बात ये है कि सांसद निधि युवक की सहायता के लिए अनुशंसा भी की जा चुकी है। अडतीस डिग्री तापमान और उमस भरे मौसम में जब आप लोग निकलने में भी हिचकिचाते है एैसे में शर्मा डेयरी फार्म के नजदीक रहने वाला ये युवक अपनी ट्राई सिकल से मोतीमहल के चक्कर लगा रहा है।
एक हादसे में राजेन्द्र गौड के दोनो पैर रेल से कट गये थे उसे एक एनजीओ ने ट्राईसिकल तो दिलवा दी लेकिन क्रत्रिम पैर के लिए करीब सवा दो लाख रूपये का खर्च आ रहा है जिसे ये गरीब युवक का परिवार वहन करने में असमर्थ है लिहाजा सांसद निधि से उसे ये राशि मंजूर हो गई। राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने युवक की समस्या को देखते हुए उसे अपनी निधि से क्रत्रिम पैर के लिए राशि जारी करने के निर्देश सांख्यिकी विभाग को दिये थे। लेकिन सांख्यिकी विभाग का कहना है कि क्रत्रिम पैर लगवाने के लिए उनके पास कोई प्रावधान नही है उन्होने अपने दिल्ली स्थित विभाग से संपर्क साधा है वहां से निर्देश मिलते ही युवक को वस्तुस्थिति बता दी जाएगी।
करीब तीन माह पहले सांसद झा ने राजेन्द्र के लिये राशि स्वीक्रत की थी लेकिन लाल फीता शाही ने उसे अब तक सरकारी इमदाद नही मिली। वो अब तक करीब पांच चक्कर मोती महल स्थिति साख्यिकी कार्यालय के लगा चुका है। अफसर उससे संवेदना तो रखते है लेकिन वे नियमो का हवाला देकर मदद करने से बच रहे है।