close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सिविल एयरपोर्ट बनाने का मामला, सरकार से मांगा चार सप्ताह में जवाब

Gwalior Court

ग्वालियर- ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट बनाये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस बार भी सरकार की ओर से कोर्ट में कोई जबाब पेश नही किया गया। एक जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्तमान में महाराज पुरा एयर वेस है जहां वायूसेना के नियमित प्रशिक्षण चलते रहते है। इस कारण यात्री विमानो कोई कई बार परेशानी का सामना करना पडता है अलग सिविल एयर पोर्ट बनाने की याचिका पर इस बार कोर्ट ने सख्त लहजे में सरकार और एयर पोर्ट अथारिटभ् से जबाब मांगा है एक महीने में सरकार दो जबाब पेश करना होगा।

गौरतलब है कि महाराजपुरा एयरबेस में अक्सर मिराज, सुखोई जैसे विमानों की ना सिर्फ देखरेख होती है बल्कि वायु सैनिक नियमित रूप से लडाकू विमानों का प्रशिक्षण भी लेते रहते है। कुछ समय पहले साडा क्षेत्र में एक नया सिविल एयरपोर्ट सरकार द्वारा बनाने की बात कही गई थी। फिलहाल इस योजना पर कोई कार्य नहीं चल रहा है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!