close
दतियादेशमध्य प्रदेश

दतिया में युवक का मर्डर, साथी दोस्त घायल, 2 नामजद समेत 5 पर मामला दर्ज, पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है घटना को

A boy died in datia
A boy died in datia

दतिया / दतिया के हमीरपुर गांव के पास हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या हो गई जबकि उसका एक साथी घायल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है उसे घायल युवक की कहानी पर फिलहाल विश्वास नहीं है। लेकिन पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों पर मामला कायम कर जांच में ले लिया हैं।

दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बायपास-हमीरपुर रोड की सुनसान जगह पर रविवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने बाइक सवार शिवम दांगी ( उम्र 24 साल) पुत्र अरविंद दांगी निवासी सिंधवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि शिवम के साथी राहुल यादव (उम्र 25 साल) पुत्र अमोल यादव निवासी उड़ीना के कंधे पर गोली लगी है।

घटना के कुछ देर बाद डगरई सरपंच शैलेंद्र यादव फौजी फिल्टर के पास स्थित अपने ऑफिस से चार पहिया वाहन में बैठकर घर ​के लिए निकले तो घायल युवक राहुल ने उन्हें सड़क पर रोक लिया और घटना की जानकारी दी तो सरपंच ने सिविल लाइन पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक को पीएम के लिए रवाना करने के साथ राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में दतिया जिला अस्पताल से राहुल यादव को ग्वालियर रैफर किया गया है।

राहुल का घटना के कुछ देर बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें वह आठ-दस लोगों के नाम बता रहा है। हालांकि उसके द्वारा बताए गए नाम पुलिस के गले नहीं उतर रहे हैं। उसने वीडियो में जो नाम बताए, उनमें से ज्यादातर युवक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अपने घर पर थे। पुलिस को घायल युवक और उसके साथियों पर हत्या की शंका है। घायल युवक राहुल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाले आनंद यादव सिमरा के घर से शिवम के उनाव रोड स्थित कमरे पर जा रहे थे इसी बीच हमलावरों ने उनपर फायरिंग की और इस वारदात को अंजाम दिया।

फिलहाल पुलिस ने घायल युवक राहुल की रिपोर्ट पर विशाल यादव निवासी कुई और राजा परमार निवासी नौनेर व तीन-चार अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और मामला जांच में ले लिया है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!