गुना / गुना में एक 10 साल का बालक अपने खेत के बोरवेल में गिर गया जो 39 फीट की गहराई पर फंस गया है इसके लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है करीब 25 फीट गहरा गड्ढा भी खोदा जा चुका है फिलहाल बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जबकि प्रशासन ने भोपाल से NDRF की टीम को भी बुलाया हैं।
गुना जिले के राघौगढ़ कस्बे के पिपल्या गांव ने रहने वाला 10 साल का सुमित मीणा मंगलवार को 4 बजे अपने खेत पर आया था कुछ समय बाद अचानक वह लापता हो गया परिजनों ने आसपास देखा जब नहीं मिला तो अन्य ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की तभी खेत के पास बने बोरवेल में उसका सिर दिखा तब पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास कुमार आनंद की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस काम में 2 जेसीबी और एक पॉकलेन मशीन लगी है टीम ने बोरवेल के पास करीब 25 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है साथ ही पाइप के माध्यम से बच्चें को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
खबर मिलने पर कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह और स्थानीय कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी बहन आ गए और जानकारी ली। बताया जाता है स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू जारी है जबकि भोपाल से NDRF की टीम को भी बुलाया गया है जो जल्द घटना स्थल पर पहुंचने वाली है।
कलेक्टर के मुताबिक यह बच्चा बोरवेल में गिरकर 39 फीट पर फंसा हुआ है कोई परेशानी न हो उसके लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदा जा रहा है और पाइप से ऑक्सीजन भी दी जा रही है साथ ही बच्चे को बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है मौके पर डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टॉफ, एंबुलेंस और अन्य संसाधन जुटा लिए गए है।
इधर बच्चे के पिता श्याम सिंह मीणा ने बताया उनका बेटा छत पर पतंग उड़ा रहा था वह यहां कैसे आया पता नहीं चला, वही बच्चे के पिता 6 बजे से मंदिर के बाहर बैठे अपने बेटे के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे है।