-
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए 94 विधायक,
-
गुमराह विधायक जल्द वापस आयेंगे,
-
फ्लोर टेस्ट में बहुमत सिद्ध करेंगे – कांग्रेस
भोपाल- आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सम्पन्न हुई जिसमें 4 निर्दलीय विधायकों सहित बताया जाता है 94 विधायक शामिल हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी से चर्चा करते हुए एकजुट रहने का आव्हान किया। इस तरह लगता है फिलहाल कांग्रेस ने हथियार नही डाले है। उसका दावा है कि कांग्रेस की सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नही है। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस बहुमत सिद्ध करेगी।
कांग्रेस के सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस सरकार पर आये संकट के दौरान आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें वर्तमान सियासी परिस्थितियो पर बातचीत हुई और कांग्रेस ने आगामी रणनीति को अंतिम रूप दिया। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया क़े खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक में शामिल होने के बाद मंत्री प्रियवृत सिंह और लक्ष्मण सिंह का कहना था कि हम हर परिस्थिति के लिये तैयार है कांग्रेस की बैठक में 94 विधायक मौजूद थे और अन्य विधायक भी जल्द कांग्रेस के साथ होंगे।
बैठक के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा औझा ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को गुमराह कर इस्तीफे पर हस्ताक्षर कराये गये है सिंधिया जी को राज्यसभा का टिकट देने के नाम पर ऐसा किया गया है वही शोभा औझा ने दावा किया कि संरकार को कोई खतरा नही है और फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस बहुमत सिद्ध करेगी।जबकि मंत्री पी सी शर्मा ने बताया कि सभी विधायकों ने एकजुट होकर कमलनाथ के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है और सीएम सभी विधायकों के संपर्क में है और जो विधायक गये है उन्हें भी मना लिया जायेगा।