close
दिल्लीदेश

यूपीएससी में 933 प्रतियोगी हुए सफल, लड़कियों ने बाजी मारी टॉप पर 4 बेटियां, मप्र में 9 ने टॉप हड्रेड में बनाई जगह

UPSC Exam
UPSC Exam

नई दिल्ली, भोपाल/ देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में इस बार देश की बेटियों ने फिर से बाजी अपने नाम की है यूपीएससी में 4 लड़कियां टॉप किया। इतना ही नहीं टॉप 10 में से 6 और टॉप 25 में करीब 14 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है इस तरह 13 सालों में आठवीं बार बेटियां अब्बल रही। कुल 933 सफल उम्मीदवारों ने से 320 लड़कियां शामिल है इस तरह उनकी भागीदारी करीब 34 फीसदी रही हो पिछले साल से 8 फीसदी ज्यादा है।

दिल्ली की श्रीराम कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन करने वाली इशिता किशोर ने पहला स्थान प्राप्त किया हैं और डीयू की गरिमा लोहिया दूसरे स्थान पर , तीसरे स्थान पर आईआईटी हैदराबाद से बी टेक करने वाली उमा हराती और चौथी रेंक डीयू की स्मृति मिश्रा ने प्राप्त की है महत्वपूर्ण है कि इन सभी ने अपने परिवार विशेषकर अपनी मां को इस परीक्षा में सफलता का श्रेय दिया है। मध्यप्रदेश के 9 प्रतियोगियों ने टॉप हड्रेड में जगह बनाई है जिसमें से 6 लड़कियां शामिल हैं।

यूपीएससी के 20 टॉपर्स में से सबसे ज्यादा 5 उत्तर प्रदेश से 3 बिहार और 3 दिल्ली से है जम्मूकश्मीर मध्यप्रदेश और हरियाणा से दो दो और तेलंगाना असम केरल से एक एक प्रतियोगी शामिल है। खास बात है कि इनमें 17 सिर्फ ग्रेजुएट है तो 3 के पास मास्टर डिग्री है 9 के पास बी टेक या बीई की डिग्री है एक एमबीबीएस और दो बीएससी है इसके अलावा आर्ट्स के सभी पांचों ग्रेजुएट दिल्ली युनिवर्सिटी से है।

जबकि सिविल सेवा में टॉप करने वाले 20 प्रतियोगियों ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई जबकि 35 फीसदी ने तीसरे और 25 फीसदी ने चौथे प्रयास में कामयाबी पाई है जबकि एमपी के इंदौर की अनुष्का शर्मा एकमात्र ऐसी प्रतियोगी है जिन्होंने न्यूयॉर्क (विदेश) में रहकर ग्रेजुएशन किया। जबकि टॉप 20 में वैकल्पिक सब्जेक्ट के रूप में सबसे अधिक 5 उम्मीदवारों के पास एंथ्रोपोलॉजी थी जबकि रेंक एक पाने वाली प्रतियोगी सहित 3 का राजनीति शास्त्र और अंतराष्ट्रीय संबंध था और दो दो उम्मीदवार जंतु विज्ञान समाजशास्त्र अर्थशास्त्र इतिहास कॉमर्स मैथ इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग फिलोस्पी और लॉ विषय के हैं।

100 टॉपर्स में मध्यप्रदेश से 9 प्रतियोगी शामिल रहे उनमें शामिल जबलपुर की स्वाति शर्मा 15 वी रेंक और इंदौर की अनुष्का शर्मा ने 20 वी रेंक प्राप्त की है और टॉप 20 में जगह बनाई। इसके अलावा गुंजिता अग्रवाल भोपाल 26 वी रेंक प्रेक्षा अग्रवाल भोपाल ने 30 वी रेंक संस्कृति सोमानी बदनाबर 49 वी रेंक पल्लवी मिश्रा भोपाल 73 वी रेंक अयान जैन भोपाल 97 वी रेंक जतिन जैन जबलपुर 91वी रेंक और बड़वानी के सचिन शर्मा ने 92 वी रेंक प्राप्त की है।

सिविल सेवा की इस परीक्षा में कुल 11.35.697 ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिसमें से 5.83.735 प्रतिभागी 5 जून 2022 को हुई परीक्षा में शामिल हुए थे उनमें से 13.090 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ उनमें से पास आउट 2529 परीक्षार्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ, इस परीक्षा के बाद 933 परीक्षार्थी सफल हुए जिसमें 613 लड़के और 320 लड़कियां शामिल है इस तरह 34 फीसदी लड़कियां और शेष 66 फीसदी पुरुष प्रतियोगी सफल हुए हैं। जबकि इसमें से 345 सामान्य वर्ग के 99 ईडब्ल्यूएस 263 ओबीसी 154 एससी और 72 एसटी जातिवर्ग के प्रतियोगी सफल हुए है। जबकि 178 रिजर्व रखे गए हैं।

Tags : UPSCUPSC ExamUPSC Result
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!