close
बंगाल

ममता के गढ़ में लगाई सेंध, शुभेंदु अधिकारी सहित 9 विधायक एक सांसद बीजेपी में शामिल

Amit Shah Rally in Bengal
Amit Shah Rally in Bengal
  • ममता के गढ़ में लगाई सेंध, शुभेंदु अधिकारी सहित 9 विधायक एक सांसद बीजेपी में शामिल,

  • ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी बीजेपी कहा शाह ने…

मदनापुर – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब 6 महिने बाद हैं लेकिन बीजेपी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है और ममता बनर्जी का किला ढहाने के लिये उनके खेमे में सेंध लगा रही है। दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज मदनापुर में हुई रैली में टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के प्रमुख सिपहसालार शुभेंदु अधिकारी आज बीजेपी में शामिल होंगये उनके साथ ही एक सांसद, 9 विधायकों सहित कई प्रमुख नेताओं ने भे बीजेपी की सदस्यता ली।

इस मौके पर अमित शाह ने कहा ममता कितना भी कहर ढाये बीजेपी कार्यकर्ता और मजबूती से काम करेगें और ममता सरकार को उखाड़ फैंककर यहां 200 सीटें जीतेंगे और अपनी सरकार बनायेगें।

भीड़ भरी रैली को संबोधित करते हुए पहले शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आत्म सम्मान के लिये बीजेपी में शामिल हुए हैं जिसकी कीमत ममता बनर्जी को चुकाना पड़ेगी जो वह नही चाहती आगे वही होगा और बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी।

वही गृहमंत्री शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में बंगाल के अमर शहीद खुदीराम बोस को याद किया और कहा दीदी कहती है बीजेपी दलबदल कराती है तो दीदी बताये वह क्या कांग्रेस छोड़कर नही आई, उन्होंने चेतावनी दी अभी शुरूआत है चुनाव आते आते ममता दीदी अकेली रह जायेगी।क्योंकि आपने माँ माटी और मानुष को बदनाम किया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल मे जो सहायता दी उंसके अलावा किसानों की राशि और गरीबों का राशन टीएमसी के गुंडों की जेब मे चला गया।

शाह ने बंगाल की जनता को आव्हान करते हुए कहा आपने तीन दशक कांग्रेस को 27 साल वाम दलों को और अब 10 साल ममता बनर्जी की टीएमसी को दिया अबकी बार 5 साल बीजेपी को देकर देखे बंगाल का कायाकल्प हो जायेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!