close
भोपालमध्य प्रदेश

मप्र में 9 आईएएस अफसरों के तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर बदले, संदीप माकिन बने दतिया कलेक्टर

IAS Sandeep Makin
IAS Sandeep Makin

भोपाल / मध्यप्रदेश सरकार ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्य के 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए है इनमें से 6 जिलों में नए कलेक्टर की नियुक्ति के आदेश भी जारी किए है। जिन जिलों के कलेक्टर बदले गए है उनमें दतिया टीकमगढ़ श्योपुर अशोकनगर अलीराजपुर आगर मालवा शामिल हैं।

राज्य सरकार ने दतिया में खेल एवं युवा कल्याण के अपर सचिव संदीप माकिन को नया कलेक्टर बनाया है जबकि नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त अवधेश शर्मा को टीकमगढ़ का कलेक्टर बनाया है जबकि अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को नई जिम्मेदारी के तहत आगर मालवा का कलेक्टर बनाया है, इंदौर के अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाए है।

दतिया के कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि टीकमगढ़ के कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को नई जिम्मेदारी के तहत अशोकनगर का कलेक्टर बनाया गया है। जबकि अशोकनगर की कलेक्टर श्रीमती उमा महेश्वरी आर श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा और आगर मालवा के कलेक्टर कैलाश वानखेड़े तीनों आईएएस अधिकारियों को अब मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव का दायित्व दिया गया है।

Tags : IAS Officer
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!