भोपाल / भाजपा में चला चली का मेला लगातार जारी है और भगदड़ जैसी स्थिति देखी जा रही हैं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष विधायक और पूर्व विधायक सहित 8 बीजेपी और एक बीएसपी नेता कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर आज जश्न जैसा माहौल देखा गया वाहनों के बड़े काफिलों के साथ आज 8 भाजपा और एक बीएसपी नेता अपने सैकड़ों समर्थको के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जिसमें जिला शिवपुरी के कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, धार के बदनावर से दो बार के विधायक रहे भंवर सिंह शेखावत वही
दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र बीएसपी नेता चंद्रभूषण बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा कटनी के भाजपा नेता छेदीलाल पांडे, शिवम पांडे ,शिवपुरी के भाजपा नेता अरविंद धाकड़, पूर्व विधायक स्व देवेंद्र सिंह रघुवंशी की बेटी सुश्री अंशु रघुवंशी गुना, भिंड से डॉ केशव यादव और भाजपा नेता एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, और नर्मदा पुरम के बीजेपी नेता महेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल है सभी को कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से भाजपा को प्रदेश में मजबूत किया लेकिन आज सत्ता के मद में भाजपा के नेता उन्हें भूल गए उनकी सुधि नहीं ली और उन्हें उचित सम्मान भी नही दिया यही वजह है उनका पार्टी से मोहभंग हो गया है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस जो हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का हित सर्वोपरि मानती है उसमे शामिल होने पर आप सभी को यथोचित सम्मान मिलेगा।
आज कांग्रेस में शामिल होने वाले वीरेंद्र रघुवंशी कोलारस से बीजेपी के विधायक है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और उनसे और पार्टी से खासे नाराज है समझा जाता है कांग्रेस उन्हे कोलारस से या शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव में उतार सकती हैं। जबकि जबकि भवरसिंह शेखावत भाजपा से विधायक रहे लेकिन पिछले चुनाव में उन्हे कांग्रेस के टिकट पर राज्यवर्धन सिंह दत्त्तीगांव ने हरा दिया लेकिन सिंधिया के भाजपा में आने से और राज्यवर्धन सिंह सिंधिया के खास होने से उनकी पूछपरख खत्म हो गई अब कांग्रेस उन्हे बदनावर से दत्तीगांव के खिलाफ चुनाव लड़ा सकती है वही झांसी सागर की खुरई सीट से लगा हुआ है और चंद्रभूषण बुंदेला गुड्डू राजा और उनका परिवार कहने को झांसी यूपी का है लेकिन बुंदेलखंड में अच्छी खासी पकड़ रखता है उनके कांग्रेस में आने से कांग्रेस बुंदेलखंड में मजबूत होगी साथ ही कांग्रेस उन्हें बीजेपी के बाहुवली मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ खुरई से प्रत्याशी बना सकती है।