close
त्रिपुरादेश

त्रिपुरा में 81 फीसदी वोटिंग, EC का कांग्रेस बीजेपी को नोटिस, टिपरा मोथा प्रमुख का चर्चित बयान

voting
voting

अगरतला/ त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों किए गुरुवार को मतदान हुआ शाम 5 बजे तक 81 फीसदी वोटिंग हुई है जिसके बड़ने के आसार हैं चुनाव आयोग ने ट्यूटर पर वोट देने की अपील करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस जारी किया हैं। वोटो की गिनती 2 मार्च को होना है और इसके साथ ही परिणामों की घोषणा होगी।

2023 में देश के 9 राज्यों में चुनाव होना है जिसमें से त्रिपुरा में गुरुवार को विधानसभा के लिए मतदान हुआ, राज्य की 60 सीटों पर एक चरण में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहा अभी तक जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसके मुताबिक 81 प्रतिशत मतदान हुआ है अंतिम रूप से उसके बड़ने की संभावना है। जबकि पिछले 2018 के चुनाव में 90 फीसदी वोटिंग हुई थी। त्रिपुरा की कुल 28.13 लाख की आबादी के लिए 3337 मतदान केंद्र बनाए गए थे जबकि इनमें से 97 महिला मतदान केंद्र बनाए गए थे इन 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवार मैदान में थे। खास बात है इस चुनाव में ब्रू प्रवासियों ने भी मतदान में हिस्सा लिया जबकि 1997 में जातीय हिंसा के कारण इन्हें मिजोरम छोड़ना पड़ा था इन्हें त्रिपुरा में पुनर्वास दिया गया है।

इधर निर्वाचन आयोग ने ट्वीटर पर मतदान देने की अपील करने पर अचार संहिता उल्लघन मामले में कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस जारी किया है।

त्रिपुरा में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है लेकिन इस बार एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टी माकपा और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है जो मिलकर बीजेपी को चुनौती दे रहे है जबकि टीएमसी भी 27 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं आदिवासी वोटबैंक पर हक जताने वाली टिपरा मौथा पार्टी भी मैदान में हैं खास बात है कि राज्य में 30 फीसदी आदिवासी मतदाता है और इन 60 सीटों में से 20 सीटें आदिवासी बाहुल्य है। और पिछले चुनाव में 18 सीटें बीजेपी ने जीती थी।

लेकिन टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रधोत माणिक्य देववर्मा के एक बयान से त्रिपुरा में सियासी हलचल तेज हो गई है। देववर्मा के मुताबिक उनकी पार्टी के बहुमत हासिल नहीं करने पर वह बीजेपी के विधायकों को खरीदने की सोच रहे है। मीडिया के चुनाव बाद गठबंधन और खरीद फरोख्त के सबाल पर प्रधोत माणिक्य देववर्मा बोले कि मैं अपने महल का कुछ हिस्सा बेचकर बीजेपी के 25 …30 विधायकों को खरीद लूंगा मेरे पास बहुत पैसा हैं उन्होंने आगे कहा ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल हम ही बिकाऊ है सिर्फ हम पर ही सबाल उठाएं जाते है बीजेपी वालो को भी खरीदा जा सकता है और यह कुब्बत हम रखते हैं।

Tags : Elections

Leave a Response

error: Content is protected !!