- इंदौर में मासूम से रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की पिटाई,
- घिनोने कृत्य से दिल व्यथित: मुख्यमंत्री
इंदौर / इंदौर में 8 माह की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों और आम लोगों ने खूब पिटाई लगाई समझा जाता है इस बीभत्स घटना से आमजन काफ़ी आक्रोशित है जिसका गुस्सा आरोपी की मरम्मत के रूप में सामने आया है। साथ ही वकीलों ने आरोपी की पेरवी नही करने का निर्णय भी लिया है।
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घिनोने क्रत्य से मेरा मन व्यथित है और यह हेवानियत की हद है मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके खिलाफ़ कडी कार्यवाही की जायेगी।
जैसा कि इंदौर के राजवाडा की फ़ुट्पाथ पर अपनी माँ के साथ सो रही इस मासूम को मामा लगने वाले व्यक्ति ने ही अपनी हेवानियत का शिकार बना डाला रेप के बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी,और पास की बिल्डिन्ग के तलघर में मासूम के शव को फ़ैक दिया। पुलिस ने शीघ्रता करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार भी कर लिया आज जब पुलिस उसे जिला कोर्ट में पेशी के लिये लेकर पहुंची तो मौजूद वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी की वकीलों और लोगों ने जमकर पिटाई लगाई।