close
विदेश

लेबनान के बेरूत में तेज विस्फोट में 78 लोगों की मौत

  • लेबनान के बेरूत में तेज विस्फोट में 78 लोगों की मौत

  • 4 हजार से अधिक जख्मी, भारी नुकसान

  • दो दिन की इमरजेंसी लागू

बेरूत– लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए दो भीषण विस्फोटों में 78 लोगों की मौत हो गई और 4 हजार से अधिक लोग घायल हुए है बताया जाता हैं पहला विस्फोट बेरूत के पोर्ट इलाके में हुआ दूसरा विस्फोट उससे भी भीषण बेरूत शहर के बीच हुआ।

यह विस्फोट इतने तेज थे कि पूरे बेरूत की इमारतें हिल गई और घटना स्थल के आसपास भारी नुकसान की खबर हैं। इस हादसे के बाद लेबनान के राष्ट्रपति ने दो दिन की इमरजेंसी घोषित कर दी हैं।

लेबनान देश की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को दोपहर के वक्त यह दोनों सीरियल विस्फोट हुए पहला विस्फोट बाहरी क्षेत्र के पोर्ट इलाके में हुआ और दूसरा विस्फोट उससे भी तेज शहर के अंदरुनी इलाके में हुआ जिससे बेरूत के कई हिस्से हिल गए और एकाएक घना काला धुआं उठने लगा और उसकी गिरफ्त में पूरा शहर आ गया

इस बीच चारों ओर अफरा तफरी फैलने के साथ प्रभावित इलाकों में भगदड़ मच गई। बताया जाता है इन धमाकों में काफी तेज विस्फोटक सामग्री वाले बमो का इस्तैमाल किया गया था जिसके चलते 78 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिनके शव बुरी तरह क्षत विक्षत इधर उधर बिखरे मिले।

जबकि 4 हजार से अधिक लोग जख्मी हुए है जिनमें कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं कई मकानों में दरारें आ गई हैं। इन बड़े विस्फोटक धमाकों के बाद लेबनान के राष्ट्रपति ने दो दिन की इमरजेंसी की घोषणा कर दी हैं।

लेबनान में हुए इन विस्फोटों और मृतकों को लेकर अमेरिका ने चिंता जाहिर करते हुए दुख जताया है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसे हर संभव सहायता देने की घोषणा की हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!