close
देशमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में चौथे फेज में 8 सीटों पर 71.72 फीसदी वोटिंग, 4% कम, इंदौर में सबसे कम 60.53 % मतदान, नोटा ने बढ़ाई परेशानी

Election On
Election On

भोपाल / मध्यप्रदेश में चौथे चरण में आज 8 सीटों पर मतदान हुआ और 6 बजे तक जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक इस फेज में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले 2019 की तुलना में 4.39 प्रतिशत कम है। सबसे कम वोटिंग 60.53 प्रतिशत इंदौर लोकसभा सीट पर हुई जबकि सबसे अधिक मतदान 75.79 खरगौन में हुआ। खास बात है इंदौर में नोटा ने बीजेपी का सिरदर्द जरूर बड़ा दिया हैं।

चौथे चरण में मालवा निमाड़ की 8 सीटों पर आज मतदान हुआ इसके साथ ही मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए है आज हुए मतदान के बाद 74 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई जिसके नतीजे 4 मई को आयेंगे। सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा।

इन 8 लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक वोटिंग के जो आंकड़े मिले है उसके मुताबिक …

लोकसभा मत प्रतिशत
—————————————-
देवास 74.96 %
उज्जैन 73.03 %
इंदौर 60.53 %
खरगौन 75.79 %
खंडवा 70.72 %
मंदसौर 74.50 %
रतलाम 72.86 %
धार 71.50 %
—————————————-कुल औसत 71.72%
2019 की अपेक्षा 4 फीसदी कम
—————————————-

मध्यप्रदेश की पूरी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है 4 चरण ,सीट और मत प्रतिशत पर सिलसिलेवार नजर डालते है —

पहला चरण 6 सीट 68.05%
दूसरा चरण 6 सीट 58.66%
तीसरा चरण 9 सीट 66.91%
चौथा चरण 8 सीट 71.72%
(शाम 6 बजे का)
—————————————-

आज हुए मतदान के दौरान छुटपुट घटनाओं के साथ कई मतदान केन्द्रों पर विवाद की स्थिति बनी। सुबह के समय मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गई लेकिन दोपहर चढ़ते ही वोटिंग काफी धीमी हो गईं लेकिन शाम को फिर से पोलिंग बूथों पर भीड़ देखी गई। वहीं मौसम के बदलाव के साथ तेज हवाएं और ओले गिरने से शाजापुर धार सहित कुछ क्षेत्रों में वोटिंग में व्यविधान के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

उज्जैन में एक पोलिंग बूथ पर महिला पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को एक विशेष पार्टी को वोट देने को कहती पकड़ी गई, विवाद होने पर उन्हें हटा दिया गया। जबकि देवास में एक बूथ के पीठासीन अधिकारी को फर्जी वोटिंग कराने की शिकायत के बाद हटाया गया। जबकि आगर और नीमच की कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया और वोट नही डाला। रतलाम की पोलिंग बूथ नंबर 234 पर बीएलओ अनीता चौहान पर कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया और उसके विरोध में जोरदार हंगामा किया।उज्जैन के पीपली नाका क्षेत्र के बीजेपी पार्षद ने महिला बीएलओ के गेट पर बैठने पर हंगामा किया उन्होंने महिला बीएलओ को धमकाते हुए अभद्रता भी कि यह देखकर मोजूद पुलिस कर्मियों ने पार्षद को धक्का देकर बाहर किया। जबकि इंदौर के कई मतदान केंद्रों पर कांग्रेस ने नोटा की टेबल लगाई और लोगों से नोटा को वोट करने की अपील की जैसा कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया था और उसके बाद वह तुरंत ही भाजपा में शामिल हो गए थे।

आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे चुनाव वाले इलाके भी प्रभावित हुए। शाजापुर धार मक्सी में पोलिंग बूथों पर लगे टैंट गिर गए और इंदौर लोकसभा में शाम को तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। कुछ जगह बिजली गुल होने से परेशानी आई। इंदौर में टॉर्च की रोशनी में मतदान दल को वोटिंग कराना पड़ी।

बड़वानी में भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया इसकी पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के बायगोर गांव का कुछ परिवार सजी सजाई बैलगाड़ी में वोट डालने मतदान केंद्र पर आए। जबकि बड़वानी में ही 70 दृष्टि बाधित युवतियों ने भी मतदान किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!