- स्कूल में मासूम पर चाकू से हमला करने वाली छात्रा की हुई पहचान,
- प्राचार्य पुलिस हिरासत में, सीएम ने अस्पताल जाकर हाल जाने
लखनऊ / उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ब्राइट लेंड स्कूल के 7 वर्षीय मासूम छात्र के साथ चाकूबाजी की घटना में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और साक्षय छुपाने के आरोप में स्कूल की प्रिन्सीपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। साथ ही पुलिस ने हमला करने वाली सीनियर छात्रा की पहचान भी कर ली हैं।वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र के हालचाल जाने।
लखनऊ के ब्राइट लेंड स्कूल में मंगलवार को सुबह 10 बजे यह घटना हुई, इस स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाले ऋतिक को छठीं कक्षा की एक छात्रा मेडम के बुलाने का बहाना बनाकर बाथरूम में ले गई और उसपर चाकू से कई बार किये और खून से लथपथ मासूम ऋतिक को वही छोड़कर आरोपी छात्रा दरवाजा बंदकर भाग गई। दरवाजा से आवाज आने पर दूसरे टीचर ने उसे खोला और स्कूल प्रशासन ने घायल ऋतिक को अस्पताल में भर्ती कराया।लेकिन इस घटना की सूचना पुलिस को नही दी करीब 24 घंटे बाद जब पूरी घटना का खुलासा हुआ तो पालकों के साथ पूरे शहर में हड़कंप मच गया।कारण था लोग गुरूग्राम के रैयान स्कूल में प्रदुम्न के साथ हुए हादसे से पहले ही काफ़ी खोफ़जदा हैं।इस दूसरी उसी तरह की वारदात से लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई हैं।
लेकिन आरोपी छात्रा के पिता ने कहा कि स्कूल की प्रिन्सीपल और उनकी बहू कल हमारी बेटी के बाल काटकर ले गये थे और बाद में पुलिस की फ़ाँरेन्सिक टीम भी ने भी बाल काटे पुलिस का बाल काटना तो समझ आता है परंतु प्रिन्सीपल और उनकी बहू ने बाल क्यों काटे यह संदेह पैदा करता हैं। पुलिस ने 11 वर्षीय आरोपी छात्रा को पकड़ लिया हैं,जिसे पुलिस जुबेनाइल कोर्ट में पेश करेगी।
खबर मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस सक्रिय हुई और उसने मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है पुलिस ने घटना को छुपाने और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्कूल की प्रिन्सीपल रचित मानस को हिरासत में ले लिया हैं और उनसे पूछताछ कर रही हैं। लखनऊ के एएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मामला गम्भीर होने के साथ संवेदनशील हैंजिसमे स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई हैं और घटना के 24 घंटे के बाद भी उन्होंने पुलिस को कोई जानकारी नही दी इसके खिलाफ़ प्रिन्सीपल पर प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ़्तार किया जायेगा। पुलिस के मुताबिक जिस छात्रा ने हमला किया उसकी पहचान हो गई है वह इसी स्कूल की छटवीं क्लास की छात्रा हैं घटना में प्रत्युत सब्जी काटने का चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।पुलिस ने बताया कि स्कूल में नियमों की अनदेखी भी सामने आई है बाथरूम के सामने सीसीटीवी केमरे नही लगे हैं।
घटना के कारण के बारे में मालूम पडा कि आरोपी छात्रा स्कूल की छुटटी कराना चाहती थी इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।इधर बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज घायल मासूम बच्चे को देखने अस्पताल पहुंचे और मौजूद डाँक्टरों से उन्होंने उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पीडित बच्चें को बेहतर इलाज और देखरेख की हिदायद भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान दी।