close
धारमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के धार में चायनीज मांझे से गर्दन कटी 7 साल के मासूम की मौत, कई घटनाएं आई सामने, शासन प्रशासन बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने में नाकाम

Boy died by Chinese Manza
Boy died by Chinese Manza

धार/ धार में 7 साल के एक मासूम बच्चें की चायनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई। यह चायनीज मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हो रहा हैं जबकि प्रदेश में दो दिन में इस जानलेवा मांझे की चपेट में आकर कई और लोग भी बुरी तरह से घायल हुए है।

धार के लुनियापुरा में रहने वाले विनोद चौहान के परिवार में रविवार को मकर संक्रांति मानी थी घर पर अन्य मेहमान भी आए थे उनका 7 साल का बेटा कनिष्क दिन में पतंग उड़ाते देखता रहा शाम को उसने बाजार से कुछ चटपटा खाने की फरमाइश अपने पिता से की करीब 6 बजे उसके पिता बेटे को बाइक पर आगे बिठाल कर जब बाजार जा रहे थे तभी उसके बेटे के गेल से खून निकलने लगा और वह नीचे गिर गया मासूम पड़ा कि पतंग का माजा उसकी गर्दन में फसा था जिससे उसकी गर्दन अंदर तक कट गई थी तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। संभवतः स्वास नली कट जाने से उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद विनोद चौहान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उनकी दो बेटियां है और कनिष्क उनका इकलौता बेटा था। उसकी मां का रोकर बुरा हाल है।

इस घटना के बाद विनोद के परिजन और परिचितों ने हरदा अहमदाबाद के हटवाड़ा चौराहे पर जाम लगा दिया उनकी मांग थी कि 10 लाख के मुआवजे के अलावा चायना का माजा बेचने वालों और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रशासन और पुलिस करे काफी देर तक चक्काजाम होने के बाद पुलिस के समझाने के बाद चक्काजाम हटा दिया गया। प्रशासन ने फिलहाल तुरंत 50 हजार की आर्थिक सहायता देने के साथ, मामले का प्रकरण बनाकर सरकार को भेजने का आश्वासन दिया है।

इधर एसडीएम रोशनी पाटीदार ने कहा है कि यह घटना काफी दुखद है प्रशासन एक दल गठित कर पिछले 10 दिनों से जब्ती और सर्चिंग की कार्यवाही कर रहा है चाइनीज डोर भी जब्त की है और बेचने वालों के साथ उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

चायनीज मांझे का यह एक मामला नहीं है कई घटनाएं आई सामने…

चायनीज मांझे से घटना का यह एक अकेला मामला नहीं है इसके अलावा अन्य जगह भी कई घटनाएं सामने आई है। धार जिले के ही दिग्ठान गांव में इस मांझे से एक बुजुर्ग का गला कट गया जो अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था गला कटने से वह नीचे गिर गया पत्नी के चीखने चिल्लाने पर लोग दौड़ कर आए बुजर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है बताया जाता है उसके जबड़े से कान तक का हिस्सा कट गया है उसे 30 टांके लगाएं गए है उसकी हालत गंभीर हैं।

जबकि इंदौर के हीरानगर में रविवार को एक युवक छत पर पतंग की डोर निकालने गया था जो हाई टेंशन करेंट की चपेट में आ गया उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

देवास में एबी रोड पर बाइक से जा रहे एक युवक तुषार तलरेजा का चायनीज मांझे से गला कट गया घायल को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे 4 से 5 टांके लगाएं गए है।

छिंदवाड़ा में रविवार को दो लोग इस जानलेवा डोर की चपेट में आ गए ,स्थानीय चार फाटक इलाके के ओवर ब्रिज से निकलते समय एक युवक चायनीज मांझे की चपेट में आ गया जबकि लालबाग क्षेत्र में भी एक युवक का इस डोर से गला कट गया उसे हल्का जख्म आया उनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!