पुलिस एसआई के यहां फलदान समारोह में 7 लाख की रकम पार
ग्वालियर – ग्वालियर में चोर पुलिस को ही चूना लगा गये, यहां की पुलिस लाइन स्थित कम्यूनिटी हॉल में शादी के फलदान समारोह के दौरान 7 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक बहोड़ापुर क्षेत्र की पुलिस लाइन के कम्यूनिटी हॉल में पुलिस उपनिरीक्षक राम आवतार सिंह के बेटे का फलदान समारोह आयोजित हुआ था जिसमें 7 लाख रुपये की नगद राशि आई थी, कार्यक्रम के बाद जब परिजनों ने सामान रखा तो उसमें 7 लाख की रकम गायब थी इधर उधर तलाश की लेकिन पैसा नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर उड़ा ले गया।
बताया जाता है राम अवतार सिंह बहोड़ापुर थाने में एसआई पद पर पदस्थ हैं बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की तफ्तीश में जुट गई है