close
देश

देश में 639 कोरोना पॉजीटिव 15 की मौत 43 लोग स्वस्थ्य भी हुए

Coronavirus Outbreak
Coronavirus Outbreak
  • देश में 639 कोरोना पॉजीटिव 15 की मौत 43 लोग स्वस्थ्य भी हुए

  • डब्ल्यूएचओ ने समय पर लॉक डाउन के निर्णय पर की तारीफ

नई दिल्ली-मुम्बई/ भारत में कोरोना वायरस प्रभावितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है देश मे करीब 25 राज्य प्रभावित है और 30 हजार से ज्यादा लोग आइसोलेट किये गये है अभी तक 639 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।जबकि अभी तक देश मे 15 मरीजों की मौत की खबर है।

वही 43 लोग ठीक भी हो गये है खास बात है पिछले 12 घंटे में 5 लोगों की मृत्यू हुई है लेकिन मरने वालों में अधिकांश बुजुर्ग पाये गये है।इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत के उचित समय पर लॉक डाउन के कदम की तारीफ की है वही उसने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की जरूरत भी बताई है।

खाद्दान्न की समस्या खड़ी ना हो इसको लेकर सभी नेशनल हाईवे केंद्र सरकार ने टोल टैक्स फ्री कर दिए है।जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के बढ़ने की दर में कमी आई हैं।

भारत की 130 करोड़ से अधिक जनसंख्या है और ज्यादातर वह घनी आबादी में रहती है इसलिए कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और उसके महामारी में तब्दील होने की काफी संभावनाएं भारत मे बनती हैं।

यही बजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी सोचसमझ कर ही 21 दिन का देशबंद ऐलान किया जिसका आज दूसरा दिन है।धीरे धीरे लोग समझेंगे और घर मे रहकर खुद को लॉक डाउन करके कोरोना संक्रमण से महफूज रखने में सफल होंगे।

लेकिन वर्तमान स्थितियां काफी गंभीर है यह कहना अतिशियोक्ति नही होगा हमारे देश मे 4 प्रांतों की हालत कुछ ज्यादा खराब है जिसमें महाराष्ट सबसे ऊपर है यहां मुम्बई शहर सहित चार जिलों में पहले से ही शट डाउन लगा था यहां अभी तक 124 लोक कोरोना पॉजीटिव पाये गये है ।

यहां 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें आज नवी मुंबई में हुई एक महिला की मौत भी शामिल हैं जैसा कि पिछले 15 दिन में करीब ढाई लाख लोग बाहर से आये हैं बीएमसी को उनकी सूची भी दी गई डॉक्टर उनसे मिलकर जांच करेंगे जरूरत होने पर उन्हें होम कोरेंटाइन करने के निर्देश भी दिये गये है।

देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक आज 4 केस पॉजीटिव मिले है कुल मिलाकर अब 36 कोरोना संक्रमित हो गए है 900 लोग क्वारंटीज किये गये हैं एक मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर गोपाल झां कोरोना संक्रमित पाया गया है उसकी पत्नी और बेटी सहित 8 अन्य लोग भी जांच में पॉजीटिव पाये गये है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा 36 में से 26 संक्रमित बाहर के है उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक चालू रहेंगे सभी घर मे रहे सभी को खाने पीने दवाई घर पर ही उपलब्ध कराएंगे उन्होंने 103 नंबर पर ई कॉमर्स सप्लायरों को कार्ड की सुविधा दे रहे है वह आपको सभी जरूरी चीजें घर पर ही उपलब्ध करायेंगे।

उत्तर प्रदेश में अभी तक 40 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले है अकेले नोएडा में ही 14 लोग संक्रमित पाये गये है खास बात है अभी तक 11 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है श्यामली और पीलीभीत में एक एक मरीज आज सामने आया है।

पंजाब सूबे में 29 लोग कोरोना प्रभावित सामने आये है चंडीगढ़ मुहाली बॉर्डर सील कर दिया गया है यहां लॉक डाउन के साथ कर्फ़्यू भी लगाया गया हैं।

इसी तरह राजस्थान में 40 लोग संक्रमित पाये गये है आज राजस्थान में पहली मौत दर्ज हुई है आज झूंझनू और जयपुर में एक एक पॉजीटिव केस सामने आया है।मध्यप्रदेश में 20 कोरोना पॉजीटिव लोग मिले है उज्जैन की एक बुजुर्ग महिला की मौत की भी खबर है।

वही केरल में 120, प बंगाल में 10 कर्नाटक में 37 उड़ीसा में 2 तेलंगाना मैं 35 बिहार में 6 मामले सामने आये है और एक कोरोना पॉजीटिव की मौत की जानकारी मिली है।

जबकि हिमाचल प्रदेश में 3 जम्मू काश्मीर में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये आज श्रीनगर में एक की मौत की खबर भी है वही गुजरात मे 43 लोग संक्रमित है वही लद्दाख में यह संख्या 13 तामिलनाडु 8 मरीज मिजोरम में एक और हरियाणा में 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है।

Tags : Coronavirusकोरोना

Leave a Response

error: Content is protected !!