ग्वालियर में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मना प्रदेश का 62वाँ “स्थापना दिवस”
ग्वालियर– सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश का 62वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जिले का मुख्य समारोह प्रदेश की नगरीय विकास व आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह के मुख्य आतिथ्य में यहाँ वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने स्थित मैदान में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किए गए ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह की सतरंगी छटा देखते ही बन रही थी। रंग विरंगे परिधानों में सजे-धजे बच्चे तो विभागीय प्रदर्शनी समारोह में चार चाँद लगा रहीं थी। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रदेश का गौरव जीवंत हो उठा।
श्रीमती माया सिंह ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। साथ ही समारोह में मौजूद जनसमूह को स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान देने का संकल्प भी दिलाया। मालूम हो हर प्रदेशवासी के दिल में अपने प्रदेश के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव जागृत करने के मकसद से पिछले कुछेक वर्षों से प्रदेश सरकार की पहल पर राज्यभर में समारोह पूर्वक प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। शासकीय कामकाज के निर्वहन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि श्रीमती माया सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद प्रदर्शनी सेक्टर का अवलोकन किया। प्रदर्शनी सेक्टर में जनसंपर्क विभाग एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से लगाई गई स्वच्छता पर केन्द्रित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अटल बाल पोषण मिशन तथा भावान्तर भुगतान योजना व अन्य विकास योजनाओं पर केन्द्रित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी समारोह में लगी थी। आनंदम विभाग की प्रदर्शनी भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।