-
छतरपुर में 6 साल के मासूम का अपहरण
-
मांगी एक करोड़ की फिरौती…
-
पुलिस ने अगवा बच्चें को सकुशल मुक्त कराने के साथ आरोपियों को लिया हिरासत में…
छतरपुर– मध्यप्रदेश के छतरपुर में 6 साल के एक मासूम बच्चें को अगवाकर परिवार से अपहरण कर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी लेकिन पुलिस ने इस अत्याधिक संवेदनशील मामले में सूझबूझ का परिचय देते हुए 14 घंटे के अंदर ना केवल उस मासूम को सकुशल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया, बल्कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई हैं।
छतरपुर शहर के चौबे कालोनी स्थित नरसिंह मंदिर के पास रहते है अवधेश नारायण तिवारी इनके 6 साल के नाती अभिन्न तिवारी का 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे करीब अपहरण हो जाता है 2 घंटे बाद मासूम के पिता भास्कर तिवारी के मोबाइल पर किन्हीं अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है औऱ वह बच्चें को छोड़ने के एवज में एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करता है और पुलिस को ना बताने की धमकी भी देता हैं।
लेकिन बच्चें के पिता ने तुरंत इसकीं जानकारी पुलिस को दी मामले की गंभीरता को समझते हुए आईजी अनिल शर्मा ने तुरत फुरत अधिकारियों को निर्देश दिये औऱ बच्चे की खोजबीन औऱ अपराधियो को गिरफ्त में लेने के लिये पुलिस की टीमों को लगा दिया।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गढ़ी मलहरा क्षेत्र में बच्चें को कही छुपाकर रखा गया हैं पुलिस टीमें लगातार बच्चे और अपराधियों की खोजबीन में लगी रही तभी जानकारी सामने आई कि बच्चे को मोटर साईकिल से ले जाया गया है और उनमें महेंद्र सेन उर्फ जगन और नीरज राय का हाथ है जब उन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई तो दो अन्य लोगो के साथ हल्के कुशवाह का नाम सामने आया ।
मालूम होने पर पुलिस ने गड़ी मलहरा इलाके के रेवाड़ी की पहाड़ी को जा घेरा और वहां दविश दी और बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। आई जी अनिल शर्मा के मुताबिक 5 लोग शामिल थे और महेंद्र उर्फ जगन सेन इनके यहां आता जाता रहता था जबकि नीरज राय इनका ड्राइवर था इस अपराध में इनका पड़ोसी भी शामिल था।
इन सभी पर मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया हैं और पूछताछ की जा रही हैं। आईजी का कहना है हमने मासूम बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।