close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

6 साल की बच्ची से रेप और मर्डर, नाबालिग आरोपी की पिटाई से लीवर भी फटा

Rape Victim Girl
Rape Victim Girl

शिवपुरी/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव बडौरा में 2 दिन पहले 6 साल की मासूम का बलात्कार कर हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काफी मशक्कत के बाद कड़ी से कड़ी जोडकर इस हत्यारे तक पहुंची है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी बेरहमी से मासूम की बुरी तरह पिटाई लगाई और उसके बाद उसका बलात्कार किया, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

जैसा कि 11 फरवरी शनिवार को जिले के करेरा थाना क्षेत्र के बडौरा गांव में 6 साल की मासूम बच्ची की लाश एक सरसो के खेत में मिली थी। क्राईम सीन बता रहा था कि मासूम का बलात्कार और हत्या की गई थी। पुलिस को मासूम के मुंह में कपड़ा ठुसा मिला था बेरहमी से उसकी हत्या की गई थी घटना स्थल के पास खून के दाग भी मिले इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।

इस मामले को ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था आखिर पुलिस ने अपनी सूझबूझ और तफ्तीश से इस जघन्य रेप हत्याकांड करने वाले आरोपी को दबोच ही लिया हैं। इस घटना में 10 फरवरी शुक्रवार को कक्षा 2 में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम अपनी मां के साथ गांव के मंदिर पर भागवत कथा में गई थी। कथा परिसर से मासूम गायब हो गई थी और शनिवार की सुबह उसकी लाश मिली थी। पुलिस ने इस आरोपी तक पहुंचने के लिए लगभग 4 दर्जन लोगों को उठाया था।

बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची परिवार की अन्य लडकियां के साथ कथा स्थल पर लगे झूले पर झूला झूलने जाती थी। पुलिस को जांच पता चला कि यही अंतिम बार मासूम देखी गई थी। इसके बाद वह गायब हो गई थी। पुलिस ने इस झूले मालिक को उठाया और पूछताछ की तो मालूम हुआ कि एक लड़का रोजाना झूले को साफ करने आता था मालिक ने घटना वाले दिन उसे 20 रूपये दिए थे इसका खुलासा होने पर पुलिस ने पूछताछ में उसके 2 कर्मचारी को भी उठाया। पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी झूला झूलाने वाले का एक कर्मचारी है जो पास के गांव रहरगमा का रहने वाला था पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और उसने उसको उसके गांव जाकर पकड़ा रहा पुलिस की पूछताछ में इस नाबालिग आरोपी ने पूरा सच उगल दिया है कि उसने कैसे इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की उम्र 15 साल बताई जा रही है पुलिस की पूछताछ में बताया एक बार उसने खेत में एक महिला पुरुष को गलत काम करते देखा था और उसने यह भी स्वीकार किया था कि वह मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखने का आदी हो चुका था।

मासूम की मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम में प्रारंभिक तौर पर सामने आए तथ्यों ने आरोपी के बहशीपन को उजागर करके रख दिया उनसे यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची के संघर्ष के दौरान आरोपी ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया खुद की पहचान छिपाने के उद्देश्य से बाद में उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा था। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों की मानें बलात्कार के बाद बच्ची को इतना पीटा कि उसका लिवर तक फट गया। जब बच्ची इतने पर भी जिंदा रही तो उसका गला दबा दिया गया। बच्ची के मुंह से आवाज बाहर न आए इसलिए आरोपित ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। जिससे स्पष्ट होता है कि कम उम्र के बावजूद आरोपी कितना दुर्दांत और बेरहम हैं।

मासूम बच्ची की मौत और पूरी घटना की जानकारी के बाद उसके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा है लोगों में काफी आक्रोश भी है। जबकि बच्ची के पिता का कहना है मेरी बेटी पड़ने में तेज थी और कहती थी कि पढ़ लिखकर वह भी शिक्षिका बनेगी।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!