-
मध्यप्रदेश के मंडला में दिनदहाड़े बीजेपी नेता सहित 6 लोगों की निर्ममता से हत्या
-
भीड़ ने एक आरोपी को पीटपीटकर मार डाला
मंडला – मध्यप्रदेश के मंडला के मनेरी गांव में पारिवारिक सम्पति के विवाद में हुए नरसंहार में बीजेपी नेता सहित उनके परिवार के 6 लोगों की तलवारों से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी गई।
जबकि भीड़ ने एक आरोपी को पीटपीट कर मार डाला। लेकिन पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है मनेरी पुलिस चौकी पर घटना के दौरान पुलिस कर्मी नदारद थे।
बताया जाता बीजेपी नेता रज्जन सोनी के घर पर दिनदहाड़े उनके ही रिश्तेदार दो भाइयों ने नंगी तलवारें लेकर हमला बोल दिया और मारकाट मचादी जिसमे रज्जन सोनी सहित उंसके परिवार के 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसमें आरोपियों ने दो मासूम बच्चों को भी नही छोड़ा और उन्हें भी तलवारों से काट दिया ।
खास बात है हत्या के बाद आरोपी एक मकान में छुप गये बताया जाता है इस दौरान मनेरी पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिस कर्मी मोजूद नही था बाद में बीजाडांडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ की शक्ल में घर मे घुसे ग्रामीण भी इकट्ठा हो जाते है और उस घर के ऊपर चढ़कर पत्थर फेंके जहां इस हत्याकांड के बाद दोनों आरोपी छुपे हुए थे।
जब दोनों आरोपी बाहर निकले तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और एक आरोपी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई यह सब उस समय हुआ जब पुलिस घटना स्थल पर मौजूद थी।घटना के बाद मंडला के एसपी सहित भारी पुलिस बल वहां आ गया।
बताया जाता है बीजेपी नेता रज्जन सोनी और आरोपियों के पिता भाई थे एकं जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी इससे पहले भी झगड़े हो चुके थे। आज दूसरे पक्ष के दोनों भाईयो ने अचानक रज्जन सोनी और उनके परिवार पर यह जानलेवा हमला किया बताया जाता है रज्जन सोनी का बीजेपी में अच्छा दबदबा था।
पुलिस ने एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया हैं और हत्या का मामला कायम कर मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं। लेकिन जांच का विषय यह भी हैं कि एक जमीन के टुकड़े के लिये इतना बड़ा नसरसंहार क्यों हुआ।