close
गुनामध्य प्रदेश

गुना में 6 महिने की बच्ची का किडनैप, दादा की गोदी से छीन ले गए आरोपी, मांगी 14 लाख की फिरौती

Kidnap Hand
Kidnap Hand

गुना / मध्यप्रदेश के गुना में 6 माह की एक मासूम बच्ची के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई ,बदमाशों ने इस संगीन वारदात के तुरंत बाद 14 लाख की फिरौती भी मांगी। लेकिन पुलिस की सक्रियता और एक मध्यस्थ के जरिए 4 घंटे के अंदर ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। लेकिन किडनैपिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।

यह अपहरण की वारदात गुना जिले के आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी में शनिवार की शाम 6 बजे करीब हुई और इस संगीन वारदात को बाईक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया बताया जाता है 6 माह की अपनी नातिन प्रियांशी को जब उसके बाबा बलराम रघुवंशी गोदी में लेकर बाहर टहल रहे थे तभी दो बाईको पर सवार यह बदमाश उनके नजदीक पहुंचे और उनसे किसी के घर का पता पूछा जब बलराम ने इस नाम का कोई यहां होने से इंकार किया तभी अचानक एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मासूम बच्ची को छीना और दादा कुछ समझते वह बाईक से फरार हों गए।

दादा बलराम रघुवंशी सहित परिजन ने तुरंत पुलिस को खबर की और थाने में रिपोर्ट की एक मासूम के अगवा किए जाने की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई और एसपी संजीव कुमार सिंह ने तुरंत कई टीमें गठित कर पुलिस को तुरंत सक्रिय किया एक टीम उन्होंने संजय सागर बांध और एक टीम ककरुआ गांव रवाना की साथ ही उन्होंने प्रमुख जगहों पर नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जबकि बच्ची के दादा अपहरण करने वालों को पहचान गए थे वह और कोई नहीं उनके खेत में बटाई पर काम करने वाले लोग थे। जिनसे पैसे को लेकर उनका विवाद भी चल रहा था। वही उनकी पत्नी भी उन्हें पहचान गई थी।

इस बीच बच्ची के पिता को एक फोन आया और उनसे बच्ची के बदले 14 लाख की फिरौती मांगी गई और उन्हें संजय सागर बांध के पास पैसे लेकर बुलाया यह कॉल सामान्य था जिससे पुलिस को तुरंत उनकी लोकेशन भी मिल गई। इस बीच पुलिस को एक जगह इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमे दो बाईक पर चार लोग बच्ची को लेजाते हुए दिखे बच्ची पीछे बैठे व्यक्ति के पास थी। यह लोग आरोन से राघौगढ़ की तरफ जाते दिखाई दिए थे लेकिन जब बच्ची के पिता उनके बताए स्थान संजय सागर बांध के करीब पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं को उनके पीछे पुलिस के होने की खबर लग गई और वह वहां से भाग गए। बाद में एक मध्यस्थ के जरिए अपपहरण कर्ताओं से फिर बात हुई लेकिन उसके बाद पुलिस के डर से बदमाश आरोन के पास राधौगढ़ जाने वाली रोड पर मध्यस्थ को बच्ची सौंप कर फरार हो गए। इस तरह शनिवार रात करीब 10 बजे मासूम बच्ची परिवार को सकुशल मिल गई। लेकिन पिता ने बताया परिवार के लोग खासकर महिलाएं ज्यादा परेशान थी उनकी हालत काफी खराब हो गई थी बच्ची की याद में किसी ने पानी भी नहीं पिया था।

SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि पुलिस ने कल्याण सिंह भील इसके दो बेटे सोनू भील और छोटू भील निवासी खेरेखेड़ी जिला विदिशा और पवन भील पुत्र बंशीलाल निवासी नारायणपुर थाना उनारसी कला जिला विदिशा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!