close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

6 दिन पहले गायब महिला की लाश पत्थरों के नीचे दबी मिली, पति गायब

dfd

 

ग्वालियर– 6 दिन पहले अचानक अपने घर से गायब हुई महिला की लाश पास के एक खाली पडे प्लॅाट में मिली है। मृतका के भाई और बच्चों ने पति पर ही महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। पति नरेश कुशवाह गायब है, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। मृतका जावित्री की बेटी दिव्या ने बताया है कि 8 अगस्त की रात पैसों के लेनदेन पर मम्मी-पापा का झगडा हुआ था।

fv

सुबह जावित्री घर से गायब मिली। बच्चों के पूछने पर नरेश ने कहां कि जावित्री की तबीयत खराब है वो अस्पताल में भर्ती है। वीरपुर के नजदीक रहने वाला नरेश तीन बच्चों का पिता है। नरेश का साला कन्हैया सुबह माधवगंज थाने पहुंचा और उसने बच्चों के बयान के आधार पर बहन के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने पर शक जाहिर किया। पुलिस ने जांच पडताल शुरू की तो महिला की लाश प्लॅाट में पत्थरों के नीचे दबी मिली।

दिव्या ने ये भी बताया है कि पापा मां से 2 हजार रूपए मांग रहे थे लेकिन मां के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने इंकार कर दिया। नरेश अपने बच्चों को बहन के पास छोड आया था। बहन ने भी बच्चों को जब उनकी मौसी के पास भेजा वहां कन्हैया और बच्चों में बातचीत हुई। उसी के आधार पर पुलिस ने घर के आसपास तलाश की को जावित्री की लाश मिल गई। पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का लग रहा है। लेकिन कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। नरेश का गायब होना उसे शक के दायरे में खडा कर रहा है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!