close
ग्वालियरदिल्लीभोपालमध्य प्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन की रेटिंग में इंदौर सहित देश के 6 शहरो को 5 स्टार

  • स्वच्छ भारत मिशन की रेटिंग में इंदौर सहित देश के 6 शहरो को 5 स्टार

  • ग्वालियर फिर फिसड्डी साबित

नईदिल्ली,भोपाल,ग्वालियर– केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की स्टार रेटिंग जारी कर दी है जिसमें मध्यप्रदेश का इंदौर फाइव स्टार की श्रेणी में आया है जबकि इस स्टार रेटिंग में ग्वालियर फिर से फिसड्डी साबित हुआ हैं। लेकिन टॉप 7 स्टार रेटिंग देश में कोई भी शहर को हासिल नहीं कर पाया हैं।

स्वच्छ भारत मिशन की आज जारी स्टार रेटिंग में 6 शहर इंदौर अम्बिकापुर राजकोट सूरत मैसूर नवी मुंबई को 5 स्टार की श्रेणी मिली हैं जबकि 65 शहर 3 स्टार और ग्वालियर सहित देश के 70 शहर वन स्टार लेकर आये हैं।

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का प्रशासन ने इस बार टॉप 7 स्टार लाने के लिये प्रयासरत था लेकिन उसे फिर 5 स्टार रेंक से संतुष्ट होना पड़ा जबकि देश में कोई भी शहर 7 स्टार का तमंगा हासिल नही कर पाया हैं।

जहां तक मध्यप्रदेश की बात है यहां के भोपाल उज्जैन बुरहानपुर छिंदवाड़ा कटनी खरगोन ओंकारेश्वर पीथमपुर और कंताफोद (देवास) सहित 9 शहर थ्री स्टार लेकर आये है।

जहां तक ग्वालियर का सबाल है यहां के नगर निगम प्रशासन का दांवा था कि इस बार स्वच्छता मिशन की स्टार रेटिंग में वह अब्बल नंबर लेकर आयेगा उसे आशा थी कि ग्वालियर में पिछले दिनों शुरू किये गये सफाईं अभियान और अन्य मापदंडों पर वह खरा उतरेगा और 5 वी नही तो 3 स्टार की रेंक तो वह जरूर हासिल करेगा ।

लेकिन उसके सारे मंसूबे धरे के धरे रह गये और ग्वालियर सबसे निचली 1 स्टार की पायदान पर ही काबिज रह गया और एकबार फिर फिसड्डी साबित हुआ हैं।

शर्मनाक पहलू यह हैं कि मध्यम आर्थिक स्थिति और काफी कम संसाधन होने के बावजूद मध्यप्रदेश के कई छोटे शहर 3 स्टार लेकर आये है जबकि ग्वालियर जैसा बड़ा अर्थिक सम्पन्न और संसाधन युक्त शहर स्टार रेंकिंग में बुरी तरह पिछड़ जाता है।

साफ है यहां के पुराने समय से जमे और बार बार लौट कर आने वाले अधिकारियों में कोई ना कोई कमी जरूर हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!