close
पंजाब

अमृतसर रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बड़कर 58 हुई पीएम और राहुल ने गहरा दुख जताया

Vasco Da Gama- Patna Express Accident
Vasco Da Gama- Patna Express Accident
  • अमृतसर रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बड़कर 58 हुई पीएम और राहुल ने गहरा दुख जताया,
  • एक दिन के शोक के साथ प्रदेश सरकार ने परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की

अमृतसर/पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई हैं जानकारी मिली हैं कि अभी तक 58 लोगों की मौत इस रेल दुर्घटना में हो चुकी हैं इधर केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल अपना दौरा बीच में छोड़कर अमेरिकी से लौट रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृत लोगों के प्रति शोक संवेदनाये प्रकट की हैं साथ ही मृतकों के परिजनो को ढ़ाढस बंधाने के अलावा उन्हें 2 -2लाख का मुआवजा देने की घोषणा और घायलो को 50 – 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कल शनिवार को एक दिवस के राज्यीय शोक का ऐलान किया हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 – 5 लाख का मुआवजा और घायलों का पूरा इलाज कराने की घोषणा की हैं साथ ही प्रदेश सरकार ने इस रेल दुर्घटना की जांच का ऐलान भी किया हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री कल शनिवार को अमृतसर पहुँचेंगे।

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं राहुल गांधी ने सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करें।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इस घटना की खबर मिलने के बाद अमृतसर रवाना हो गये हैं।उन्होंने बताया कि डॉक्टरो की टीम मौके पर पंहुच रही हैं औऱ राहत बचाव कार्य जारी हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!