close
भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के जंगल में कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद बरामद, आयकर टीम को रात 2 बजे मिली कामयाबी

ED in Bhopal
ED in Bhopal

भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम को एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए मिले है यह कार एक मकान के बाहर लावारिश हालत में खड़ी थी सोने की कीमत 40 करोड़ 42 लाख रूपये आंकी गई है इस तरह आयकर टीम ने गोल्ड और नगदी मिलाकर 51 करोड़ 42 लाख का माल बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि यह सोना और पैसा किसका हैं।

आयकर विभाग को यह बड़ी सफलता मध्यप्रदेश में रियल स्टेट कारोबारियों पर रेड के दौरान मिली है IT ने दो दिन के अंदर भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है। अब वह यह पता लगा रहे है कि यह सोना और केश का कनेक्शन कही बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां चल रही कार्यवाही संबंधित तो नहीं है। जिस कार MP 07 BA 0050 से यह गोल्ड और केश मिला है वह कार चेतन गौर नाम के व्यक्ति की है जो सौरभ शर्मा का दोस्त हैं।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार एक गोपनीय जानकारी मिली थी कि मेड़ोंरी के जंगल में खड़ी एक कार में केश है जिसे कही ले जाया जा रहा है इस सूचना पर IT टीम गुरुवार की देर रात 2 बजे मेंडोरी पहुंचती है लेकिन जंगल में इनोवा कार के पास पहले से ही 100 पुलिस कर्मी और अधिकारी खड़े मिले और आसपास 30 वाहन भी मौजूद थे। संभवतः पुलिस को इस बारे में पहले ही सूचना मिली होगी और वह दरियाफ्त करने आ गई थी। आयकर की टीम ने देखा कि कार पूरी तरह से लॉक है इसके बाद IT अफसर के साथ पहुंचे गनमेन ने आदेश मिलने पर अपनी गन के बट से कार का शीशा तोड़ दिया और जब टीम ने सर्चिंग की और कार के अंदर रखा बेग निकालकर खोला तो उसमें रखा सोना और नगदी देखकर सभी हैरान रह गए, फिर इसकी गिनती करके कब्जे में लिया गया।

आयकर और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता लगा रही है कि यह गोल्ड और केश किसका है और इसे कहा के जाया जा रहा था? अभी इसका कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिल पाया है साथ ही अभी तक इसपर किसी ने अपना दावा भी नहीं किया है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि यह गाड़ी किसी RTO अफसर के यहां अटैच रही होगी और छापे की आशंका के चलते इसे छुपाकर सुनसान इलाके में लाकर खड़ा किया गया है।

इस दौरान आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि यह कार MP 07 BA 0050 चेतन गौर की है चेतन लोकायुक्त पुलिस के छापे की जद में आए सौरभ शर्मा का दोस्त है जो आरटीओ में पुलिस कर्मी था जानकारी मिली है कि आयकर विभाग के अफसरों ने जब चेतन से इस बारे में पूछताछ की तो उसने माना कि यह कार उसकी है लेकिन पैसा और सोना किसका है और कहा से आया इस बारे में उसे नहीं पता है। उसने इस पर जरूर हामी भरी कि वह आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का दोस्त है। सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस में लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को रेड की थी उसके यहां से 1.15 करोड़ कैश, आधा किलो सोना, 50 लाख कीमत के हीरे सोने के जेवरात और चांदी की सिल्लिया मिली थी इस तरह कुल 2.85 करोड़ का माल बरामद हुआ था।

खास बात है आयकर विभाग को इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अधिकारियों के शामिल होने का शक है IT विभाग में पिछले कुछ महीनों में नए अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है इसके बाद मैदानी तौर पर बड़ा एक्शन लिया गया है सूत्र बताते है कि नए अफसरों की टीम जल्द अन्य कुछ बड़े खुलासे करने वाली है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!