-
मध्यप्रदेश में 5 मरीजो का इजाफा
-
39 हुए कोरोना पॉजीटिव
-
इंदौर में एक मरीज अस्पताल से भागा
-
बीएसएफ के एक अफसर के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने से हडकंप
भोपाल – मध्यप्रदेश में 5 नये मरीज सामने आये है और इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रिमितो की कुल संख्या 39 पर पहुंच गई है खास बात है कोरोना पॉजीटिव में ग्वालियर का एक सैन्य अफसर भी शामिल है । जिसकी पत्नी पिछले दिनों विदेश से आई थी जो टेस्ट के बाद निगेटिव पाई गई है ।
लेकिन बाद में पति कोरोना संक्रमित हो गया। जबकि इंदौर के अस्पताल से बीती रात एक मरीज के चुपचाप फरार होने से हड़कंप मच गया लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया अब प्रशासन बीएसएफ अफसर और भागने वाला मरीज किस किस के संपर्क में आया इसका पता लगा रहा है।
मध्यप्रदेश में 4 इंदौर और एक कोरोना संक्रमित उज्जैन में मिलने से अब प्रदेश में कुल 39 लोग इस महामारी की चपैट में आ गये है।सभी को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आईसोलेशन में रखा जा रहा है।
इस तरह इंदौर में सबसे अधिक 20 जबलपुर में 8 उज्जैन में 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है तो भोपाल में 3 शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 कोरोना पॉजीटिव पाये गये है।
लेकिन इंदौर में बीती रात एक मरीज के अस्पताल से अचानक भाग जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया और शहर में खोजबीन के 5 घंटे बाद उसे पकड़ लिया गया लेकिन अब अस्पताल और पुलिस प्रशासन इस बात की जांच कर रहा हैंकि यह मरीज इन 5 घंटो के दौरान कहा कहा गया और किस किस से इसने मुलाकात की।
ग्वालियर में चेतकपुरी में रहने वाले अभिषेक शर्मा की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत मिली लेकिन एक सैन्य अफसर के कोरोना पॉजीटिव मिलने से फिर चिंता बढ़ गई है बीएसएफ टेकनपुर के ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ अशोक कुमार की पत्नी 13 मार्च को लंदन से लौटी थी लेकिन उन्होंने 9 दिन ट्रेवल हिस्ट्री छुपाई लेकिन जब सैन्य अधिकारी की तबियत बिगड़ी और जांच में वे कोरोना संक्रमित पाये गये तब इस बात का खुलासा हुआ।
इसके बाद पूरे बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में हड़कंप मच गया हालांकि उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है फिलहाल कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर सैन्य अफसर और उनके बेटे दोनों को जेएएच के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
फिलहाल बेटे की जांच रिपोर्ट नही आई है। जबकि बीएसएफ के अधिकारी और ग्वालियर प्रशासन यह जानने का प्रयास भी कर रहा है कि अशोक कुमार बीमारी के दौरान किन अफसरों के संपर्क में आये थे।