-
मध्यप्रदेश में आज 5 नये मरीज आये सामने आंकड़ा पहुंचा 165 पर
-
11 की हुई मौत,भोपाल में 2 मरीज ठीक हुए
भोपाल, इंदौर -कोरोना संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश अब देश के तीस राज्यों में आठवें स्थान पर पहुंच गया है जिससे स्थिति गंभीर मानी जा सकती है।
शुक्रवार को मुरैना इंदौर और भोपाल में 41 नये केस और आज शनिवार को 5 नये कोरोना पॉजीटिव सामने आने के बाद अब मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 165 पर जा पहुंचा है जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
इसमें 1आईएएस भी शामिल हैं जिनकी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की भी पुष्टि हो गई है।जबकि प्रदेश में आज छिंदवाड़ा में एक कोरोना संक्रिमित और इंदौर में दो मरीजो की मौत के बाद अभी तक कुल 11 लोगों की मौत की खबर है।
प्रदेश के ग्वालियर शिवपुरी और अन्य जिलों की स्थिति फिलहाल काबू में हैं लेकिन मुरैना भोपाल और इंदौर की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है तमाम कोशिशों के बावजूद यहां लोगों की लापरवाही एक बड़ा कारण सामने आया है।
पहले मुरैना में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई यहां कुल 12 प्रभावित हो गये उंसके बाद इंदौर में शुक्रवार को ही 23 नये मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना संक्रिमितो का आंकड़ा 112 पर पहुंच गया है।
आज इसमें 3 मामले और जुड़ गए इस तरह यहां अब 115 मरीज हो गये है इधर भोपाल में एक आईएएस आयुष्यमान भारत के सीईओ जे विजयकुमार और एक पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजीटीव आई है इस तरह भोपाल में मरीजों की संख्या कुल 14 हो गई है।
जबकि ग्वालियर और शिवपुरी में 2- 2 मरीज जबकि छिंदवाड़ा में 1 और खरगौन में आज दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आने के बाद यहां कुल संक्रिमित मरीजों की संख्या 3 हो गई हैं। जबकि उज्जैन में फिलहाल 7 सामने आये थे और यहां 2 की मौत की खबर हैं।
भोपाल में 5 नये केस में 4 तब्लीगी जमाती और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है जबकि भोपाल में दो मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जबकि इंदौर के संभागीय कमिश्नर के मुताबिक यहां करीब एक दर्जन मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा हैं जिससे अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर की संभावना है।