रायपुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए है जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
आईजी बस्तर रेंज सुन्दराजन पी ने बताया कि बीजापुर जिले के पुलिस थाना मंधेड़ के जंगल में नक्सलियों से यह मुठभेड़ हुई है रोजाना की तरह जिला रिजर्व गार्ड (DRG) विशेष कार्य बल (STF) और जिला पुलिस फोर्स नक्सलियों की टोह लेता हुआ शनिवार को संयुक्त सर्चिंग अभियान पर निकला था जब यह फोर्स बंदेपारा – कोराजेड के जंगल में सर्चिंग कर रहा था तभी उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई और यह मुठभेड़ रविवार तक चलती रही रुक रुक कर नक्सली सुरक्षा बलों पर फायरिंग करते रहे जवाब में सुरक्षा बल भी उनपर गोलीबारी करते रहे 3 से 4 बजे के बीच जब फोर्स जंगल में आगे बढ़ रहा था तो उसे 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल थी। साथ ही शवों के पास से फोर्स को एक एसएलआर बंदूक, एक 12 बोर की राइफल,2 सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL), एक मजल लोआगन सहित विस्फोटक का जखीरा मिला। आईजी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही हैं।